29.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

किशनगंज में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, साफ-सफाई को लेकर लोग नाराज

बिहार का महापर्व छठ (Chath) आ रहा है और छठ को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। नगर परिषद द्वारा घाटों की सफाई की जा रही है। किशनगंज (Kishanganj) में सोमवार को नगर परिषद द्वारा प्रेम पुल के पास स्थित छठ घाट की साफ सफाई कराई गई जिसमें रमजान नदी (Ramjan river) पर स्थित छठ घाट पर गंदगी की साफ-सफाई के साथ- साथ जलकुंभी को भी हटाया जा रहा है।

छठ के लिए घाट तैयार

नदियों की साफ-सफाई कराने के लिए सफाई निरीक्षक संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) अपनी टीम के साथ काम में जुट गए हैं। सफाई का काम सोमवार से शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि साफ-सफाई की जा रही है, लेकिन जैसे ही छठ खत्म होता है, नदी नाले का रुप ले लेती है।

Internet

कई बार धरना प्रदर्शन

लोगों के द्वारा नदियों की साफ-सफाई को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया था, लेकिन समस्या में कोई सुधार नही है। यहां छठ (Chath pooja) में हर साल साफ-सफाई की जाती है। लोग बहुत ही आस्था के साथ यहां छठ मनाते हैं।

Internet

यह भी पढ़ें: इस सरपंच के वजह से गांव में हुआ शहरों जैसा विकास, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भी हुए, पढ़ें इनकी कहानी

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -