बिहार का महापर्व छठ (Chath) आ रहा है और छठ को लेकर तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। नगर परिषद द्वारा घाटों की सफाई की जा रही है। किशनगंज (Kishanganj) में सोमवार को नगर परिषद द्वारा प्रेम पुल के पास स्थित छठ घाट की साफ सफाई कराई गई जिसमें रमजान नदी (Ramjan river) पर स्थित छठ घाट पर गंदगी की साफ-सफाई के साथ- साथ जलकुंभी को भी हटाया जा रहा है।
छठ के लिए घाट तैयार
नदियों की साफ-सफाई कराने के लिए सफाई निरीक्षक संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) अपनी टीम के साथ काम में जुट गए हैं। सफाई का काम सोमवार से शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि साफ-सफाई की जा रही है, लेकिन जैसे ही छठ खत्म होता है, नदी नाले का रुप ले लेती है।

कई बार धरना प्रदर्शन
लोगों के द्वारा नदियों की साफ-सफाई को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया था, लेकिन समस्या में कोई सुधार नही है। यहां छठ (Chath pooja) में हर साल साफ-सफाई की जाती है। लोग बहुत ही आस्था के साथ यहां छठ मनाते हैं।

यह भी पढ़ें: इस सरपंच के वजह से गांव में हुआ शहरों जैसा विकास, पद्मश्री सम्मान से सम्मानित भी हुए, पढ़ें इनकी कहानी
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।