नया साल (New Year) 2023 आ चुका है तो आइए जानते हैं कि साल 2022 में क्या रहा शेयर मार्केट का हाल और कौन सी ऐसी कंपनियां हैं, जो मात्र 9 महीने में ही 83% तक गिर गई। इस शेयर का नाम फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड है जो ₹10 से टूट कर 1 रूपया 70 पैसे पर बंद हुई है।
कर्ज से कंपनी का बुरा हाल
कर्ज के कारण फ्यूचर इंटरप्राइवेट लिमिटेड (Future Enterprises) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। कंपनी को अपने गैर परिवर्तनीय डिबेंचर के कारण 86.18 लाख करोड़ रुपए का भुगतान करना था जिसमें वह विफल रही है।

क्या है शेयर का हाल
आपको बता दें कि साल 2022 में यह शेयर 83% तक गिरी है। 2022 के मार्च में इस शेयर की कीमत ₹10 थी, यानी की ₹100000 की शेयर वह मात्र ₹17000 की रह गई है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी की यह हालत क्यों हुई है।

क्या है कंपनी का कहना
कंपनी के मुताबिक इस रकम का भुगतान 21 दिसंबर 2022 तक करना था जिसमें कंपनी चुग गई है। आपको बता दें की इस डिवेंचर पर सालाना कूपन दर 9.55% है। साथ ही आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि इस मामले में 18 करोड़ की प्रतिभूतियां जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: छात्र ने आंसरशीट में लिखा भोजपुरी गाना, बोला- कॉपी चेक नही होती, इसलिए लिख डाला
अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।