22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

नए साल में शेयर डाउन, शेयर गिरने से इस कंपनी का हुआ बुरा हाल

नया साल (New Year) 2023 आ चुका है तो आइए जानते हैं कि साल 2022 में क्या रहा शेयर मार्केट का हाल और कौन सी ऐसी कंपनियां हैं, जो मात्र 9 महीने में ही 83% तक गिर गई। इस शेयर का नाम फ्यूचर इंटरप्राइजेज लिमिटेड है जो ₹10 से टूट कर 1 रूपया 70 पैसे पर बंद हुई है।

कर्ज से कंपनी का बुरा हाल

कर्ज के कारण फ्यूचर इंटरप्राइवेट लिमिटेड (Future Enterprises) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। कंपनी को अपने गैर परिवर्तनीय डिबेंचर के कारण 86.18 लाख करोड़ रुपए का भुगतान करना था जिसमें वह विफल रही है।

Internet

क्या है शेयर का हाल

आपको बता दें कि साल 2022 में यह शेयर 83% तक गिरी है। 2022 के मार्च में इस शेयर की कीमत ₹10 थी, यानी की ₹100000 की शेयर वह मात्र ₹17000 की रह गई है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी की यह हालत क्यों हुई है।

Internet

क्या है कंपनी का कहना

कंपनी के मुताबिक इस रकम का भुगतान 21 दिसंबर 2022 तक करना था जिसमें कंपनी चुग गई है। आपको बता दें की इस डिवेंचर पर सालाना कूपन दर 9.55% है। साथ ही आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि इस मामले में 18 करोड़ की प्रतिभूतियां जारी की गई है।

यह भी पढ़ें: छात्र ने आंसरशीट में लिखा भोजपुरी गाना, बोला- कॉपी चेक नही होती, इसलिए लिख डाला

अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -