भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़ी रेल प्रणाली में से एक है जिसमें लाखों यात्री अपनी सफर तय करते हैं। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखता है। ऐसे में वह तरह-तरह के सुविधाओं को अमल में लाते रहते हैं।
इस बार भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में “बेबी बर्थ” (Baby Birth) की शुरुआत की है। भारतीय ट्रेनों में “बेबी बर्थ” की इंस्टॉलेशन (Installation) की गई है। इस सुविधा से उन लोगों को काफी आसानी और सहूलियत होगी जो लोग अपने छोटे बच्चों के साथ सफर किया करते थे। आइए जानते हैं की इस बड़ी उपलब्धि का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे।
बेबी बर्थ इंस्टॉलेशन
भारतीय रेलवे ने एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें 1 सीट के बगल में बेबी बर्थ लगा था, इस तस्वीर को देख लोग काफी उत्सुक हो रहे हैं जिसके माध्यम से यह समझा जा सकता है की यह उपलब्धि नवजात शिशुओं के लिए काफी सुविधाजनक होगी।

लखनऊ मेल से हुई शुरुआत
रेलवे ने लखनऊ मेल 12229/30 कि कोच नंबर 194129/बी4 के बर्थ नंबर 12 और 60 में एक्सपेरिमेंट तहत इसकी शुरुआत की है। रेलवे के ट्वीट से दिखता है कि 10 मई को लखनऊ से दिल्ली के बीच में चलने वाली मेल के कोच में अलग से “बेबी बर्थ” जोड़ी गई है।
थर्ड एसी में भी हुई इंस्टॉलेशन
इन बर्थ को थर्ड एसी के कोच में भी जोड़ा गया है। इसे सीट के किनारे से जोड़ा गया है जिसमें किनारे नवजात शिशु गिरे नहीं। जरूरत ना होने पर इसे बेल्ट से ब्रांड करके सीट के अंदर की तरफ भी मोड़ा जा सकता है। यह सुविधाएं छोटे बच्चों के लिए काफी आरामदायक और सुरक्षित हैं।

जल्द ही बूकिंग की शुरुआत
फिलहाल तो यह सुविधा सिर्फ लखनऊ मेल में जोड़ी गई है जो लखनऊ से चलकर नई दिल्ली और नई दिल्ली से वापस लखनऊ आती है। जल्दी इसकी शुरुआत सभी ट्रेनों में की जाएगी जिसके बाद आप इसकी बुकिंग आसानी से कर पाएंगे। इसे बुक करने के लिए आपको अलग से कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। इस बर्थ की सुविधा आप 5 साल से छोटे बच्चे के साथ यात्रा करने वाली महिलाओं को दिया जाएगा।
बच्चों का देना होगा विवरण
इसे बुक करने के लिए आपको आरक्षण टिकट लेने के समय अपने बच्चों का विवरण देना होगा। रेलवे की इस सुविधा को पूरी तरह निशुल्क रखा गया है जिसके लिए रेलवे आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्जेस (Extra Charges) नहीं लेगी। अगर इसका ट्रायल सफल रहा तो जल्द ही सभी ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें: पुल के ऊपर से गुजर रही थी ट्रेन, चोर ने पलक झपकते छीन लिया फोन – वायरल वीडियो जरूर देखें
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।