वैसे तो आपने आजतक सिर्फ लड़के और लड़कियों के बीच की शादी देखी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताएंगे जिसे जान कर आप दंग रह जायेगे। जी हाँ यह शादी हुई है दो पुरुषों के बीच।
शादी में पंजाबी एवं बंगाली दोनों परंपरा निभाई गई
34 साल के अभय डांगे (Abhay Dange) एवं 30 साल के सुप्रियो चक्रवर्ती (Supriyo Chakraborthy) ने समलैंगिक शादी की है। हैदराबाद (Hyderabad) के तेलंगाना (Telangana) राज्य में अभय एवं सुप्रियो की शादी पंजाबी एवं बंगाली दोनों परंपराओं से हुई एवं दोनों ने यह शादी परिवार, रिश्तेदारों एवं दोस्तों की मौजूदगी में की है।

8 साल पहले हुई थी मुलाक़ात
अभय एवं सुप्रीयो की मुलाकात आज से 8 साल पहले डेटिंग एप (Dating app) पर हुआ था। अभय से डेटिंग एप से मिलने के 1 महीने बाद सुप्रियो ने अभय को अपनी मां से मिलवाया। सुप्रियो की मां यह सब देख कर हैरान रह गई और इस रिश्ते को स्वीकार करने में उन्हें काफ़ी समय लगा। सुप्रियो कहते है कि “उन्होंने फिर हमें पुरे दिल से स्वीकार कर लिया”।

पूरे विधि विधान से की गई शादी
8 साल से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। फिर उनदोनों ने शादी करने का फैसला किया। दोनों ने अपनी शादी पूरी विधि विधान से किया। सुप्रियो चक्रवर्ती ने मीडिया रिपोर्टर को बताया कि “हमारे माता पिता खुश थे कि हमने उन्हें शुरू से ही इस रिश्ते के बारे में बता दिया था और वह हमारे रिश्ते को स्वीकार भी कर लिए”।

यह भी पढ़ें: पत्नी के बेसुमार मुहब्बत में पति ने बना दिया ताजमहल जैसा घर, कायम की मिसाल
वादा समारोह में किए अंगूठी अदान-प्रदान
18 दिसंबर को एक “वादा समारोह” में अभय डांगे एवं सुप्रियो चक्रवर्ती ने एक दूसरे से अंगूठियां आदान-प्रदान किया। सुप्रियो कहना है कि अभय को अपना जीवनसाथी बुलाना उन्हें बहुत अच्छा लगता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत मे समलैंगिक जोड़े अपनी शादी को पंजीकृत नहीं करा सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में समलैंगिक शादी को अपराध मुक्त करार दिया था।
