आजकल सोशल मीडिया पर पुलिस के बारे में तरह-तरह के मिम्स बनाए जाते हैं। लोग पुलिस वालों का खूब मजाक बनाते हैं। अक्सर हमें पुलिस का अमानवीय चेहरा ही देखने को मिलता है। लेकिन इस बार ऐसा हुआ है जिसे जानने के बाद आपका पुलिस के प्रति भरोसा और बढ़ जाएगा। दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने एग्जाम देने जा रही छात्रा की ऐसी मदद की जिससे लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आइए जानते हैं इस पूरी पूरी खबर को…

कोलकाता पुलिस ने फेसबुक पर शेयर किया पोस्ट।
दरअसल कोलकाता पुलिस ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक इंस्पेक्टर गाड़ी में बिठा कर एक स्कूली छात्रा को उसके एग्जाम सेंटर छोड़ता है। इसके कैप्शन में बंगाली भाषा एवं अंग्रेजी भाषा में पूरी घटना का जिक्र किया गया है। इसके अनुसार Inspector Souvik Chakraborty जब पेट्रोलिंग पर थे तब उन्होंने देखा की एक लड़की स्कूल ड्रेस पहनी हुई सड़क किनारे रो रही है एवं लोगों से मदद की अपील कर रही है।
इंस्पेक्टर सौविक चक्रवर्ती ने की मदद।
Inspector Souvik Chakraborty ने जब पता किया तब उन्हें पता चला कि दरअसल यह लड़की परीक्षा देने के लिए निकली थी। एडमिट कार्ड पर दिए हुए एड्रेस को सही से न समझ पाने के कारण वह रास्ता भटक गई एवं गलत पते पर पहुंच गई। पूरा मामला समझ कर इंस्पेक्टर सौविक चक्रवर्ती ने बिना देर किए उस लड़की को अपनी गाड़ी में बिठाया एवं तुरंत ही उसे सही पते पर पहुंचा दिया। यही नहीं उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को स्थिति की जानकारी देकर रास्ता क्लियर कराने को भी कहा। इससे लड़की सही समय पर एग्जाम सेंटर पहुंच पाई एवं परीक्षा दे पाई।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गई पोस्ट।
जैसे ही कोलकाता पुलिस ने इंस्पेक्टर सौविक चक्रवर्ती द्वारा किए गए इस काम के बारे में लोगों को बताया वैसे ही लोगों ने इंस्पेक्टर की तारीफ करना शुरू कर दिया। जहां एक तरफ लोगों ने कमेंट में उनकी कर्तव्यनिष्ठा की खूब तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेफिक क्लियर कराने को लेकर उनके परिजन सॉफ्टमाइंड की भी खूब तारीफ की।
देखिए पूरा पोस्ट
आप इस पोस्ट को शेयर करके इनका हौसला जरूर बढ़ाएं।