आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि लोग अधिकारी बनने के बाद जनता की सेवा करना छोड़ देते हैं। उन्हें जनता की तकलीफों से कोई खास मतलब रह नहीं जाता है। लेकिन आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने दम पर बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया और आज भी गरीबों एवं वंचितों की ज़िंदगी संवारने में लगे हुए हैं।
शशांक शेखर सिंह (Shashank Shekhar Singh)
शशांक शेखर सिंह (Shashank Shekhar Singh) यूपी के बलिया के निवासी हैं। शशांक UPSC परीक्षा पास करके IRS के पद पर नियुक्त हैं। भारतीय आयकर सेवा के अधिकारी शशांक शेखर सिंह ने डॉक्टर ब्रह्म प्रकाश सिंह मेमोरियल हॉल सोसाइटी के द्वारा आयोजित हुए दो दिवसीय व्याख्यानमाला में शिरकत की थी। इस कार्यक्रम में शशांक शेखर ने बच्चों को सफलता के कुछ ऐसे टिप्स दिए कि बच्चों ने उन्हें अपना गुरु मान लिया।

यही नहीं, उन्होंने ग्रामीण बच्चों के पढ़ाई हेतु पुस्तकालयों की बृहद निर्माण की योजना के बारे में भी लोगों को बताया। क’रोना काल में अधिकारी शशांक ने बच्चों को पुस्तकों की कमी नहीं होने दी। उन्होंने 50 गांवों में पुस्तकालय खोलने का निश्चय किया। उन्होंने पूरे देश में पुस्तकें उपलब्ध करवाई और किसी प्रकार की जरूरत पड़ने पर विद्यार्थीयों को उनसे संपर्क करने की सलाह भी दी।

उन्होन बच्चों को बताया कि लक्ष्य प्राप्ति ही सफलता की आधारशिला है। यदि हम अपना लक्ष्य निश्चित कर लें, एवं उस लक्ष्य को पाने के लिए कठिन मेहनत करें तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। कभी भी गरीबी को अपने रास्ते का कांटा न बनने दें, बल्कि हमेशा ऊँची सोच के साथ मेहनत करते रहें। सफलता जरूर मिलेगी।
IRS शशांक के इन टिप्स को शेयर जरूर करें।