सोशल मीडिया पर लगातार आलिया भट्ट के मां बनने की खबरें वायरल हो रही है। आलिया भट्ट ने मां बनने की बात खुद इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके बताया है। आलिया के मां बनने की ख़बर सुन कर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। इन सभी चीजों के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि बहू से ज्यादा सास को बेटी प्यारी है। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।
आलिया भट्ट ने दी थी जानकारी
कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) एवं रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी जिसके बाद अब आलिया भट्ट के मां बनने की खबरें वायरल हो रही हैं। आलिया भट्ट ने 27 जून 2022 को अपने मां बनने की खबर ख़ुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) से एक पोस्ट (Post) कर अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ शेयर (Share) किया था।

नीतू कपूर ने की तारीफ़
आलिया भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर करके अपनी मां बनने की ख़बर दुनियां को बताया। आलिया के प्रेगनेंसी (Pregnancy) की खबर सुन कर हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। सास बहू की लड़ाई के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं लेकिन आलिया और रणवीर की शादी के बाद रणवीर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अपने बहु आलिया का ख़ूब तारीफ़ की थी।
आलिया और नीतू के बीच रिश्ता
अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग कह रहे हैं कि नीतू कपूर को अपनी बहु से ज्यादा बेटी प्यारी है। लोग कह रहे है कि बहू आलिया भट्ट एवं सास नीतू कपूर के बीच रिश्ता ठीक नहीं है। वायरल वीडियो के जरिए यह लोग अब अनुमान लगाने लगे हैं कि सास और बहू के इस रिश्ते में कड़वाहट है।

देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: “हम बोल रहे हैं, बहुत जगह है!” बस में हुआ सीट को लेकर झगड़ा, लोगों को खूब पसंद आ रहा वीडियो
बेटी से मिलने विदेश जा रही हैं नीतू
दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा रहा है कि नीतू कपूर मुंबई (Mumbai) के एयरपोर्ट (Airport) पर स्टॉप हुई थी जहां उन्होंने मीडिया रिपोर्टर से बात किया। मीडिया ने जब नीतू कपूर से पूछा कि वह अपने बहू से मिलने विदेश जा रही हैं क्या? तब नीतू कपूर ने इस बात से साफ मना कर दिया। नीतू ने कहा कि वह आलिया से मिलने के लिए नहीं बल्कि अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर से मिलने के लिए विदेश जा रही हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।