टीवी चैनल सोनी सब पर प्रसारित होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ तकरीबन हर घर में देखा जाता है। इस शो के दो किरदार अय्यर और बबीता जी की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद है। इन दोनों की जोड़ी लोगों को खूब हसाती है। वर्तमान में सोशल मीडिया पर अय्यर की शादी की ख़बर ख़ूब वायरल हो रही है। आइए जानते हैं कि अय्यर की होने वाली पत्नी का नाम क्या है।
अय्यर की होने वाली पत्नी
बबीताजी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की खूबसूरती की लोग काफी तारीफ करते हैं। इन दोनों की जोड़ी को लेकर जेठालाल (Jethalal) की मस्ती भी लोगों को खूब पसंद आती है। रियल लाइफ में भी अय्यर (Iyer) की होने वाली पत्नी खूबसूरती के मामले में बबीता जी से चार कदम आगे है।

परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं अय्यर
एक रिपोर्ट (Report) के अनुसार अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे (Tanuj Mahashabde) अपने रियल लाइफ में किसी को डेट कर रहे हैं और जल्दी वह शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि उनके फैंस काफी उत्सुक है और वह जानना चाहते हैं कि अय्यर की रियल लाइफ में होने वाली पत्नी कौन है।
अय्यर की पत्नी आखिर कौन
हालांकि, तनुज महाशब्दे की होने वाली पत्नी कौन है? अभी इस बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है मगर जो भी है बेहद खूबसूरत है लेकिन तनुज महाशब्दे ने अपनी होने वाली पत्नी का तस्वीर या नाम अपने चाहने वाले फैंस के साथ साझा नहीं किया है लेकिन फैंस को इंतजार है कि वह अपने इस रहस्य पर से जल्द ही पर्दा उठाएंगे और उनके सवालों का जवाब भी देंगे।

फैंस दे रहे हैं बधाई
तनुज महाशब्दे की शादी के बारे में जानकर फैंस उनसे जानना चाहते हैं कि वह कब शादी करने वाले हैं? साथ ही उनके चाहने वाले उन्हें बधाई भी देना शुरू कर दिए है। वहीं कुछ मजाकिया अंदाज में उनके फैंस का कहना है कि क्या असल जिंदगी की अय्यर की खूबसूरत पत्नी को देखकर जेठालाल के होश उड़ जाएंगे ?
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।