28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

कंगना का बॉलीवुड स्टार किड्स पर निशाना, कहा- ‘उबले हुए अंडे लगते हैं सभी’

आजकल आए दिन बॉलीवुड में हमें कोई ना कोई किसी न किसी बात पर मतभेद सुनने को मिल ही जाता है और इन सभी डिबेट्स में हमें कोई कॉमन शक्स नजर आता है तो वह है बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत।

कंगना (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा डिबेट्स पर दिए गए बयानों के लिए भी खूब जानी जाती हैं। बॉलीवुड स्टार किड्स को लेकर हमेशा कुछ ना कुछ जरूर बोलती हैं। इसी बीच एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बॉलीवुड के स्टार ट्वीट्स ‘उबले अंडे’ बताया है। उन्होंने दर्शकों की राय से यह भी बताया कि दर्शकों को साउथ सिनेमा के स्टार की तुलना में बॉलीवुड के स्टार पेट से जुड़ने में मुश्किल होती है।

अपने फ़िल्म के बारे में बताया

इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने आने वाले फिल्म ‘धाकड़’ और साउथ सिनेमा इंडस्ट्री (South Cinema Industry) के बारे में भी ढेर सारी बातें की। उन्होंने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री को बॉलीवुड की तुलना में ज्यादा अच्छा बताया।

Internet

साउथ स्टार्स को अच्छा कहा

कंगना का कहना है, कि ‘ साउथ सिनेमा के स्टार्स जिस तरह से दर्शकों से कनेक्ट करते हैं वह बहुत ही मजबूत है। हमारे यहां उनके बच्चे (star kids) अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए विदेश चले जाते हैं, अंग्रेजी में बातें करते हैं, चाकू और कांटे से खाना खाते हैं, अलग तरीके से बात करते हैं, और केवल हॉलीवुड फिल्में देखते हैं। तो दर्शक इससे कैसे कनेक्ट करेंगे।

Internet

उबला हुआ अंडा कहा

कंगना ने आगे यह भी कहा, ‘ वह देखने में भी अजीब लगते हैं, ऐसे लगते हैं जैसे उबले हुए अंडे, उनका पूरा लुक ही काफी बदला हुआ लगता है, तो लोग कैसे रिलेट करेंगे। उन्होंने इसका उदाहरण साउथ फिल्म के अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा: द राइज” से दिया है।

Internet

यह भी पढ़ें: दूध और ब्रेड खा कर करते थे प्रैक्टिस, काफी संघर्षो के बाद बिहार के अनुनय का चयन हुआ इस IPL टीम में

पुष्पा का किरदार अच्छा

कंगना ने पुष्पा फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि आज के समय में बॉलीवुड की किसी विस्तार में मजदूर की तरह लगने की और रोल करने की क्षमता नहीं है, जब कि पुष्पा का किरदार आम लोगो से मजदूर तक सभी से बखूबी कनेक्ट करता हैं। उन्होंने पुष्पा फ़िल्म की तारीफ भी की। वहीं कंगना ने साउथ की फिल्मों की तारीफ भी किया।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -