बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। करीना की बहुत सी फिल्में हिट हुई है। करीना अपनी आगामी फिल्म रामायण (Ramayan) के लिए रखी गई फीस के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। आइए जानते हैं इस पूरे खबर के बारे में।
करीना कामयाब अभिनेत्री
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी पहचान बताने की मोहताज नहीं है। वह एक कामयाब बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में की हैं। वर्तमान में करीना अपने फीस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

माता सीता का रोल
अलौकिक देसाई (Alaukik Desai) की फिल्म रामायण (Ramayan) में सीता (Sita) माता की लीड रोल के लिए करीना कपूर खान को चुना गया है। इस रोल के लिए उन्हें 6 से 8 करोड़ रुपए फीस के रूप में देना तय किया गया था लेकिन करीना इस फीस से खुश नहीं है।
करीना ने की बड़ी रकम की मांग
करीना ने इस रोल के लिए 12 करोड़ रुपए की मांग कर दी है क्योंकि इस फिल्म के पूरे प्रॉसेस, मेकिंग से लेकर सूटिंग तक 8 से 10 महीने लगेंगे। करीना के पास इसके बाद वीरे दी वेडिंग 2 और हंसल मेहता (Hansal Mehta) की एक फिल्म है। करीना अपने इन दोनों प्रोजेक्ट के बाद ही इस ड्रामा फिल्म में फोकस कर पाएंगी।

लोगो का मिक्सड रिएक्शन
फिल्म रामायण में करीना को सीता का रोल मिलने के बाद मीडिया में यह ख़बर फैल गई। इस खबर पर लोगों का मिक्सड रिएक्शन (Mixed Reaction) देखने को मिला है। कई लोग इस खबर पर बेहद खुश हैं वहीं कई लोग इस खबर को लेकर नाराज हैं। कुछ लोगों ने करीना को इस किरदार के लिए काफी ट्रोल भी किया है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।