30.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

‘खान सर’ हिन्दू हैं या मुसलमान, इस वायरल वीडियो से खुल गया राज़?

आज खान सर को कौन नहीं जानता। पढ़ाने के देसी स्टाइल से सबके चहेते बन चुके खान सर अभी एक अलग विवाद में घिरे हुए हैं। एक धर्म विशेष के बच्चे को पंचर बनाने से जोड़ कर उन्होंने अपने लिए मुसीबत मोल ले ली है। कुछ लोग तो उनके धर्म को लेकर भी तरह तरह के कयास लगाए रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….

यह भी पढ़ें: बी’मारी के कारण पैदा होते ही माँ-बाप ने छोड़ा, आज दूसरों के लिए बन चुके हैं मिसाल

दरअसल खान सर बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाते हैं। उनका पढ़ाने का अंदाज अन्य शिक्षकों से बिल्कुल अलग है। उनका पूरा नाम क्या है ये अभी तक किसी को पता नहीं है। मगर सब उन्हें खान सर के नाम से ही जानते हैं। बचपन से ही खान सर देश की सेवा करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने UPSC द्वारा आयोजित NDA की परीक्षा भी दिया था। लेकिन किसी वजह से उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया था।

जब से खान सर ने अपने एक वीडियो में एक धर्म विशेष के बच्चे को पंचर से जोड़ा तभी से खान सर के धर्म को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ी हुई है। सोशल मीडिया पर खान सर को कई लोग ‘अमित सिंह’ बता रहे हैं। उनका कहना है कि मूल रूप से वो हिन्दू धर्म से ताल्लुक रखते हैं। उनके एक पुराने कोचिंग ने उन्हें खान सर के नाम से पहचान दिलाई। तब से उन्होंने इसी नाम को अपना लिया।

यह भी पढ़ें: सिर्फ एक क्लिक से बुक कर पाएंगे कन्फर्म तत्काल टिकट, जानिए क्या है ये नया तरीका

इस बाबत जब कुछ मीडिया चैनलों ने खान सर से बात की तो उन्होंने सीधा सा कुछ जवाब नहीं दिया। उनका कहना था कि उनका धर्म हिंदुस्तानी है। नाम को लेकर भी उन्होंने बस इतना कहा कि नाम में क्या रखा है। चाहे अमित सिंह कहिये या फ़ैयाज़ खान, कोई फर्क नहीं पड़ता।

इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमे खान सर हिन्दू वस्त्र में हिन्दू रीतिरिवाजों के अनुसार पूजा कर रहे हैं। हालांकि हम इस वीडियो के सही होने की पुष्टि नहीं करते हैं।

देखें वीडियो

यदि बात खान सर के नेक कार्यों की करें तो उन्होंने गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए अनाथालय भी खोले हैं। उन्होंने गायों के लिए गौशाला भी खोला हैं। खान सर गरीब बच्चों के लिए अपनी ट्यूशन की फी बहुत कम रखते हैं, ताकी गरीब बच्चे भी शिक्षित हो पाये। यही नहीं, वो अपने कोचिंग सेंटर में हर त्योहार को भी बड़े धूम-धाम से मनाते हैं।

यह भी पढ़ें: कभी सोचा है कि पूरी दुनिया में स्कूल बसों का रंग पीला ही क्यों होता है। क्लिक करके जानिए उत्तर

खान सर बच्चों के साथ हंसी-मज़ाक करते हुए पढ़ाते हैं, ताकि बच्चे हर बात को अच्छी तरह से समझ सके एवं पढ़ाई में उनका मन लगा रहे। लौकडाउन में बच्चों की पढाई के लिए उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी खोला है जिसका नाम “Khan GS Research Centre” है। शुरू-शुरु में इनके चैनल की लोकप्रियता ज्यादा नहीं थी। कुछ समय पश्चात बच्चे इनके चैनल से जुड़ने लगे। बच्चों को इनके पढ़ाने का तरीका बहुत पसंद आया और आज के समय में देश का हर बच्चा इनका फैन है और इनसे पढ़ना चाहता है।

Sunidhi Kashyap
Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -