28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

अग्निपथ स्‍कीम के तहत आवेदन जुलाई से शुरू, जानें शैक्षणिक योग्‍यता, सैलरी समेत पूरी जानकारी

भारतीय सेना में सेवा देने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) के तहत 4 वर्षों की सेना भर्ती की रिक्रूटमेंट रैली का पहला नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अग्नीपथ स्कीम के तहत 8वीं पास उम्मीदवार भी ट्रेड्समैन पदों के तहत भर्ती होकर भारतीय सेना में शामिल होने का अपना सपना पूरा कर सकेंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में।

ऑनलाइन प्रक्रिया जुलाई से शुरू

भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ज्यादा पढ़ नहीं पाए हैं। 8वीं-9वीं कक्षा पढ़ने तक ही उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी, उनके लिए आज हम एक खुशखबरी लाए हैं। अग्निवीर ट्रेड्समैन के रूप में 8वीं पास उम्मीदवार भी भारतीय सेना में भर्ती हो कर भारतीय सेना में भर्ती होने की अपनी इच्छा को पूरा कर पाएंगे। अग्निपथ स्कीम रिक्रूटमेंट रैली (Recruitment Rally) की पहली नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। नोटिफिकेशन के तहत जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जुलाई से शुरू होगी।

Internet

सभी को आवेदन अनिवार्य

दिए गए नोटिफिकेशन (Notification) के अनुसार इस रैली में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करना अनिवार्य है। अगले महीने से भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद भर्ती रैली का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी होगा। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार रैली में शामिल हो सकेंगे।

अग्निवीर ट्रेंडसमैन

अग्निवीर ट्रेंडसमैन में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 8वीं कक्षा में सभी विषयों में 33% नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तक होना अनिवार्य है। वहीं अग्निवीर ट्रेंडसमैन दसवीं पास के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा के सभी विषयों में 33% नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तक होना चाहिए।

Internet

जनरल ड्यूटी

भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी (General Duty) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं में न्यूनतम 45% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। वहीं अगर आयु की बात की जाए तो उम्मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष होनी चाहिए।

अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन)

जो उम्मीदवार 12वीं फिजिक्स (Physics),केमेस्ट्री (Chemistry),मैथ्स (Math`s) एवं इंग्लिश (English) जैसे विषयों के साथ न्यूनतम 50% नंबरों के साथ पास हुए हैं, वह टेक्निकल एविएशन और एम्युनेशन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं उम्र सीमा की बात की जाए तो उम्मीदवार की उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तक होना अनिवार्य है।

अग्निवीर स्टोरकीपर टेक्निकल/ कलर्क

अग्निवीर में स्टोरकीपर टेक्निकल (Storekeeper Technical) और कलर्क (Clerk) के पदों के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम (Stream) से 12वीं कक्षा न्यूनतम 60% नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है। मैथ्स (Math`s)/बुक कीपिंग (Book Keeping)/अकाउंट (Account) तथा अंग्रेजी (English) जैसे विषयों में 50% नंबर होना जरूरी है। उम्र 17.5 वर्ष से 23 वर्ष होना अनिवार्य है।

सैलरी एवं भत्ते

नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की भर्ती 4 वर्षों के लिए की जाएगी। वही सैलरी की बात की जाए तो प्रत्येक वर्ष सैलरी और भत्ते इस प्रकार मिलेंगे।

वेतन और भत्ते के प्रकार

30,000/- वेतन और भत्ते पहले साल दिए जाएंगे।
33,000/- वेतन और भत्ते दूसरे साल दिए जाएंगे।
36,500/- वेतन और भत्ते तीसरे साल दिए जाएंगे।
40,000/- वेतन और भत्ते चौथे एवं आखरी साल दिए जाएंगे।

Internet

यह भी पढ़ें: गोविंदा की बेटी टीना आहूजा की खूबसूरती के आगे बड़ी-बड़ी एक्‍ट्रेस हैं फेल- देखें तस्वीर

आयकर मुक्त होगा अग्निवीरों का निधि

सभी अग्निवीर सेना के वेतन में से 30% हिस्सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा। अग्निवीर 4 वर्षो में निधि जमा करेंगे तो 10.4 लाख एवं ब्याज लगाकर बात की जाए तो 11.71 लाख हो जाएगी। यह निधि आयकर (Income Tax) मुक्त होगी जो अग्निवीर को 4 साल की सर्विस के बाद दी जाएगी।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -