बॉलीवुड के कलाकार अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो के चहेते बन जाते हैं। इन्ही में से एक थे अमरीश पुरी। बॉलीवुड के इस मशहूर विलन की बीते दिन 89वीं जयंती थी। एक्टर के परिजनों के साथ-साथ इस खास अवसर पर बॉलीवुड के सितारों ने भी उन्हे याद किया। अमरीश पूरी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने कड़े आवाज और अंदाज के लिए भी खूब जाने जाते थे। तो आइए जानते हैं अमरीश जी के जीवन की कुछ अनजान बातें…..
कीमत के बड़े पक्के थे अमरीश पुरी
अपने एक इंटरव्यू के दौरान अमरीश पुरी ने बताया था कि वह फिल्मों के लिए मुंह मांगी कीमत मांगा करते थे। अगर उन्हें मुंह मांगी कीमत नहीं मिलती थी तो वह फिल्म तक छोड़ देते थे। अमरीश पुरी कहा करते थे कि जो मेरा हक है वह मुझे मिलना चाहिए। मैं फिल्म में एक्टिंग के साथ कोई समझौता नहीं करता हूं तो किसी भी फिल्म को करने के लिए कम पैसे क्यों लूंगा।

यह भी पढ़ें: 83 वर्ष की उम्र में वजन तोलकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर रहे हैं, किसी से नहीं लेते कोई मदद
सिप्पी की फ़िल्म में काम करने से कर दिया था मना
अमरीश पुरी का कहना था कि लोग उनकी एक्टिंग देखने आते हैं। प्रोड्यूसर जब मार्केट में फ़िल्म के लिये पैसे मांगने जाता है तो उसे पैसे फ़िल्म में अमरीश पुरी के होने के वजह से मिलते हैं। ऐसे में अपने चार्ज को लेकर वह प्रोड्यूसर से समझौता क्यों करें?

उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि उन्होंने एनएन सिप्पी के फिल्म के लिए 80 लाख रूपये मांगे थे। इतने पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने उनकी फिल्म छोड़ दी थी। इस बात पर अमरीश पुरी ने कहा था कि जहां तक सिप्पी के फिल्म की बात है तो उसे मैं बहुत पहले ही साइन कर दिया था। साल के अंत में फिल्म की शूटिंग शुरू होने का वादा था लेकिन 3 साल बीत गए और मार्केट का भाव भी बदल गया ऐसे में वह मुझे इतने भी पैसा नहीं दे सकता तो मैं उसकी फिल्म क्यों करूं?

यह भी पढ़ें: आज के भगवान सोनू सूद के पैरों में गिरा शख्स: देखिये वायरल वीडियो
पत्रकारों को अपनी आवाज रिकॉर्ड नहीं करने देते थे
वह अपने इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों को भी अपना आवाज रिकॉर्ड नहीं करने देते थे क्योंकि उनका कहना था कि लोग ज्यादा से ज्यादा उनकी आवाज उनकी फिल्मों में सुनें। यदि पत्रकार ही जनता को उनकी आवाज़ सुना देंगे तो जनता फ़िल्म में उनकी आवाज़ सुनने क्यों आएगी?

एन्टी नेशनल का भी लग चुका था टैग
उन पर एक बार एंटी नेशनल का भी टैग लग चुका है। दरअसल, हुआ यूं कि अमरीश पुरी ने “इंडियाना जोंस एंड द टेंपल ऑफ डूम” में मौला राम का किरदार निभाया था। यह फिल्म भारत के एक गांव पर आधारित थी, जिसमें मोलाराम काला जादू जानता था। उन्होंने इस बारे में कहा कि मुझे इसका कोई भी पछतावा नहीं है और ना ही मैंने कुछ राष्ट्र विरोधी काम किया है। मैंने अपना रोल निभाया है।
कुछ भी हो, अमरीश पुरी अपनी आवाज़ के कारण आज भी जनता के चहेते हैं। आपको अमरीश पुरी की कौन सी फ़िल्म सबसे अच्छी लगती है, कमेंट में हमे ज़रूर बताएं।