22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

जानिए कौन हैं अदीवी सेष- “बाहुबली” फ़िल्म के बाद अब “मेजर” में आएंगे नजर

अपने आने वाली फिल्म “मेजर” को लेकर साउथ इंडियन एक्टर सेष आए दिन लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। वैसे तो अदीवी सेष कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन बहुत कम लोग ही इनके बारे में जानते हैं। आज हम आपको साउथ इंडियन एक्टर अदीवी सेष एवं उनकी आगामी फिल्म “मेजर” के बारे में बताएंगे।

फिल्म बाहुबली में आ चुके हैं नज़र

अदीवी सेष (Adivi Sesh) का पूरा नाम अदिवि शेष सनी चंद्रा है। दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करने वाले अदीवी सेष के बारे में बहुत कम लोग ही जानते है लेकिन “बाहुबली” (Bahubali) फिल्म में उनका किया गया भल्लालदेव के बेटे भद्रा का रोल कोई नहीं भूल सकता। बाहुबली: द बिगिनिंग में अदीवी सेष का रोल छोटा था लेकिन यह छोटा रोल फिल्म (Film) के कहानी के अनुसार बहुत ही अहम था।

बाहुबली फिल्म से मिली पहचान

फिल्म में भल्लालदेव के बेटे भद्रा का सिर बाहुबली (Bahubali) ने धर से अलग कर दिया था जिसे देव सेना (Dev Sena) उस कटे सर को लेकर आगे बढ़ रही थी। लोगो को अदीवी सेष द्वारा बाहुबली फिल्म में की गई भद्रा का रोल खूब पसंद आया था एवं इस रोल के वजह से अदीवी सेष को पहचान भी मिली।

Internet

कैरियर बनाने के लिए भारत लौटे

अदीवी सेष एक बेहतर एक्टर (Actor) के साथ-साथ एक अच्छे स्क्रिप्ट राइटर (Script Writer) और डायरेक्टर (Director) भी है। वही अगर अदीवी सेष की डिग्री की बात की जाए तो अदिवि शेष ने सन फ्रांसिस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (San Francisco State University) से एक्टिंग एवं निर्देशन का पढ़ाई पूरी किया है और उन्होंने वहां से Mr.India San Francisco का खिताब भी हासिल किया है। अदीवी सेष पहले यूएसए (USA) रहा करते थे लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अदीवी विदेश छोड़ कर भारत आ गए।

कई हिट फिल्मों के हिस्सा

अदीवी सेष ने बतौर हीरो (Hero) के रोल के साथ वर्ष 2002 में फिल्म “कर्मा” के साथ अपनी फिल्मी कैरियर की शुरुआत की। उन्हें फिल्म “सोन्थम” में एक छोटा सा रोल मिला था। फिल्म “सोन्थम” उन्होंने यूएसए में ही अमेरिकी क्रू (Americi Crew) के साथ बनाया था। यह फिल्म अमेरिकी क्रू में बनी पहली तेलुगू फिल्म (Telugu Film) है। इसके बाद अदीवी सेष अमी तुमि, गुडाचारी, क्षनम और पंजा जैसी एक बाद एक कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके है।

Internet

यह भी पढ़ें: बिहार के इस शिक्षक का गाना आपका दिल छू लेगा, गर्मी की छुट्‌टी पर दे रहे हैं संदेश

फिल्म पंजा में नेगेटिव रोल में नजर

फिल्म “पंजा” में वह नेगेटिव (Negative) किरदार में नज़र आए थे जो लोगो को ख़ूब पसंद आया था। फिल्म “क्षनम” में वह अपनी ख़ुद की कहानी बयां की थी एवं इसके लिए इन्हें बेस्ट स्क्रीनप्ले (Best Screenplay) के लिए आइफा अवॉर्ड (IIFA Award) भी मिला।

फिल्म मेजर में आएंगे नजर

अदीवी सेष की आने वाली बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Film) “सम्राट पृथ्वीराज” (Samrat Prithviraj) और दक्षिण भारतीय फिल्म “विक्रम” (Vikram) रिलीज होने वाली है। अब देखना यह है कि दोनो में से कौन सी फिल्म दर्शकों को अधिक पसंद आएगी। वह अपनी आने वाली फिल्म “मेजर” में लीड रोल में मेजर संदीप (Major Sandeep) के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म में 26/11 में हुई मुंबई (Mumbai) हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) पर आधारित है।

Internet

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -