28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

कंटेस्टेंट के सवाल से परशान होकर अमिताभ ने आधे शो में ही कहा- “आप इस शो से चले जाएं”

टीवी पर प्रसारित किए जाने वाला सबसे बड़ा शो “कौन बनेगा करोड़पति” काफी लोकप्रिय है। इस टीवी शो में बच्चे से ले कर बूढ़े तक सब अपने नॉलेज को आज़माने जाते है। इस शो के दौरान अराधी गुप्ता (Aradhi Gupta) नाम की एक कंटेस्टेंट ने बताया कि वह बड़ी हो कर टेलीविजन पत्रकार बनना चाहती है और उसने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से अनुमति लेकर उनके साथ साक्षात्कार किया। अमिताभ बच्चन ने इस बात पर कंटेस्टेंट की इच्छा को पूरा करने का उन्होंने अनुमति भी दे दिया। आज हम आपको अराधी द्वारा अमिताभ बच्चन से पूछे गए कुछ मज़ेदार सवाल और उनके जवाब के बारे में बताएंगे।

अराधी ने अभिनेता के सामने लगाया सवालों का ताता

अराधी ने अमिताभ से सवालों का ताता लगा दिया। सवाल के दौरान अराधी ने अमिताभ से उनके काम, उनके बड़े होने के सालों और उनकी पोती आराध्या के बारे में कई प्रकार की सवाल जवाब करने लगी। प्रतियोगी द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब बिग-बी ने एक-एक कर दिया।

अराधी द्वारा अभिनेता से पूछे गए कुछ मज़ेदार सवाल

सवाल-जवाब के दौरान अमिताभ से एक मजेदार सवाल पूछा कि एलेक्सा के लिए आपकी आवाज रिकॉर्ड की गई है लेकिन जब आपके घर पर जया आंटी कहती है “एलेक्सा स्विच ऑन द AC” इस पर एलेक्सा हां मैम कहती है या जबाव आप देते है?, प्रतियोगी आराधी की बात सुनकर अमिताभ हैरान रह गए। इस बात पर कुछ देर सोचने के बाद उन्होंने कहा कि “मिस टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं देना चाहता” और उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “आप प्लीज इस समय मेरा शो छोड़कर चले जाएं, आपके द्वारा पूछे गए सवाल हमें हैरात में डाल रहे हैं”। फिर उन्होंने इस सवाल पर समझाते हुए कहा कि सबसे पहली बात हमारे घर पर AC एलेक्सा से कनेक्ट नहीं है, हम AC का स्विच हाथ से ही ऑन करते हैं इसीलिए घर पर इस प्रकार की बातें नहीं होती है।

यह भी पढ़ें: इंजीनियर की नौकरी छोड़कर शुरू किया चाय का बिजनेस, आज है करोड़ों का टर्नओवर: Chai calling

क्या अमिताभ बच्चन अपने घर की पँखों की सफ़ाई ख़ुद करते है

इंटरव्यू के दौरान अमिताभ से यह भी पूछा गया कि “क्या वह अपने घर के पंखों की साफ़ ख़ुद करते है क्योंकि उनकी लंबाई परिवार में सबसे अधिक है” इस प्रकार के मजाकिया सवाल पर जवाब देने के दौरान हंसते हुए अमिताभ ने बताया कि वह ऐसा कुछ नहीं करते। इस सप्ताह का एपिसोड बच्चों के लिए है। इस हफ्ते होने वाले शानदार एपिसोड शुक्रवार को बंटी और बबली 2 की कास्ट स्पेशल गेस्ट के रुप में भाग लेगी। प्रत्येक घर में लोग इस टीवी शो को काफी पसंद भी करते हैं।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -