20.1 C
New Delhi
Saturday, March 25, 2023

ये पुराने टेलीविजन आपको बना सकते हैं लखपति, पढ़िए क्या है बेचने का तरीका

कोई भी टेक्निकल सामान समय बीतने पर खराब हो जाता है। लोग भी उसे हटा कर नए जमाने के प्रोडक्ट ले लेते हैं एवं पुराने को भंगार में बेच देते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि पुराने टेलिविजन से भी कमाई हो सकती है। आज हम आपको पुराने टेलीविजन से कमाने का उपाय बताएंगे।

पहले इस बात की चर्चा थी कि पुराने टेलीविजन के किसी पार्ट से दवाई बनाई जाती है। इस कारण से यह इतनी महंगी बिक रही है। हमने जब इस दावे की पड़ताल की तो पता चला है कि दरअसल पुराने टीवी के दाम बढ़ने का कारण कुछ और ही है।

यह भी पढ़ें: जानिए AC की तरह दिखने वाले इस नए टेक्नोलॉजी के कूलर को, बिजली बिल को भी कर देगी आधा

आपको बता दें कि टीवी के किसी भी हिस्से का सामान अगर इतना महंगा होता तो बहुत सारी टीवी की कंपनियां बंद क्यों हो जाती! दरअसल यह पूरा मामला पुराने टेलीविजन में प्रयोग होने वाले CRT से जुड़ा है। 1950 के दशक में सीआरटी का उपयोग कम्प्यूटर एवं टेलीविजन के स्क्रीन बनाने में होता था। इसमें एक विशेष प्रकार के वैक्यूम ट्यूब होता है, जिसके कारण इलेक्ट्रॉन बीम होने से छवियां उत्पन्न होती है।

आज भी इस ट्यूब का उपयोग बहुत से प्रकार के चीजो में की जाती है। जैसे वीडियो कैमरा, मॉनिटर की टेलर मशीन, कम्प्यूटर, वीडियो गेम, टेलीविजन इत्यादि। सीआरटी का उपयोग कम हो गया है क्योंकि इसमें अधिक ऊर्जा की खपत होती है और यह पुरानी हो गई है।

यह भी पढ़ें: गुदड़ी के लाल ने किया कमाल, 11वीं के छात्र ने फल-सब्जियों से जला दी बल्ब

वैसे यह खबर जैसे ही लोगों को मिली, वो तुरंत ही कबाड़ियों के यहां पहुँचे और महंगे दामों में पुराने टीवी को खरीद लिया।

यदि आपके पास भी ऐसी कोई TV है या फिर आप भी ऐसे TV का जुगाड़ कर सकते हैं तो अपने आसपास इन्हें खरीदने वालों से ज़रूर संपर्क करें। आप लखपति भी बन सकते हैं।

कुछ लोग इन्हें रखते भी है क्योंकि कुछ लोगो को शौक होता है पुराने एंटीक एवं तकनीकी समान को संभाल कर रखना।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -