सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफार्म पर वायरल (Viral) गाना कच्चा बादाम (Kachcha Badam) आप सबने तो हज़ार बार सुना होगा। यह गाना बहुत ही कम समय में वायरल हो गया था। इस गाने के वायरल होने के वजह से इसको गाने वाले व्यक्ति भी देश भर में मशहूर हो गए हैं। कच्चा बादाम गाना में एक व्यक्ति कच्चा बादाम बेचते हुए ये गाना गा रहा था जो रातों-रात वायरल हो गया। ऐसा ही एक वीडियो बिहार (Bihar) से निकल के सामने आया है। आइये जाने पूरी ख़बर।
चाय बनाने का अंदाज़ है सबसे निराला
सोनू कुमार (Sonu Kumar) नाम के एक युवक पटना (Patna) में चाय बेचने के साथ-साथ रैप सांग गाने के लिए प्रसिद्ध है। पटना के सोनू का चाय बनाने का अंदाज़ सबसे अलग है। सोनू के चाय के दुकान पर लोग चाय पीने के साथ-साथ उनका रैप (Rap) सुनने के लिए भी आते है।

चाय बेचने के साथ-साथ ग्राहक को रैप सांग भी सुनाते हैं सोनू
पटना के मुसल्लहपुर (Musallahpur) इलाके के रहने वाले सोनू कुमार “ऑडियो रैपर कल्चर चाय कॉफी शॉप” (Audio Rapper Culture Chai Coffee Shop) के नाम से चाय का दुकान एक ठेले पर लगाते हैं। चाय कॉफी बनाने से अपने ग्राहक को देने तक वो रैप सॉन्ग (Rap Song) गाते रहते हैं, इससे उनके ग्राहक बहुत खुश होते है।
सोनू का रैप सांग ग्राहकों को बहुत पसंद आता है
उनके द्वारा गाया जाने वाला रैप सॉन्ग उनके ग्राहकों को बहुत पसंद आता है। सोनू के ग्राहकों का कहना है कि उनके चाय बनाने का तरीका उन्हें बहुत पसंद है, वह चाय बनाने के साथ-साथ अपने ग्राहकों का मनोरंजन करते हैं। सोनू के इस स्वभाव के कारण सोनू के दुकान पर हमेशा भीड़ लगी रहती।

यह भी पढ़ें: अपने Aadhar Card को इस तरह करें लॉक और अनलॉक, कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल
आर्थिक तंगी के कारण चाय शॉप चला रहे हैं सोनू
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि सोनू ने 12वीं तक पढ़ाई कि हैं। चाय बेचने से पहले सोनू एक प्राइवेट कंपनी (Private Company) में काम किया करते थे लेकिन समय पर सैलरी (Salary) नहीं मिलने पर उन्होंने नौकरी छोड़ अपना चाय कॉफी शॉप खोल लिया।
रैप स्टार बनना चाहते है सोनू
सोनू हमेशा से चाहते है कि वह एक बहुत बड़ा रैपर बनें लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी न होने एवं घर की जिम्मेदारियों के वजह से उन्हें चाय कॉफी शॉप चलाना पड़ रहा है। सोनू का कहना है कि आज-कल लोग चाय बेचकर भी बड़े मशहूर हो रहे है और जब एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो मैं रैप स्टार (Rap Star) क्यों नहीं बन सकता?
