माँ हमें जन्म देती है और धरती माँ की गोद में पल कर हम बड़े होते हैं। जिस देश में हमने जन्म लिया वह हमारी मातृभूमि हमें प्राणों से भी अधिक प्रिय होनी चाहिए।
आज हम आपको देश प्रेम से जुड़े एक बड़े ही सुंदर तस्वीर को दिखाएंगे जहाँ एक विद्यालय में शिक्षकों ने कंधे तक के पानी में खड़े होकर झंडोत्तोलन किया है। आइये जानते है देशप्रेम से जुड़े इस तस्वीर के बारे में।
खगड़िया जिले की घटना
यह घटना खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल स्थित रामपुर मध्य विद्यालय की है। जहाँ प्रिंसिपल परमानंद प्रसाद और उनके शिक्षकों द्वारा कंधे तक के बाढ़ के पानी में खड़े होकर झंडोत्तोलन किया गया एवं झंडे को सलामी दी गई। राष्ट्र के प्रति इस लगाव की भावना को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। गोगरी अनुमंडल के लगभग गांव में पानी घुस गया है।
गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी
विद्यालय में पानी घुसने का कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होना है। गंगा नदी में लगातार पानी बढ़ने से आस-पास के इलाकों में भी पानी भर गया है। पानी भरने से आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें: इस बार ये पंडित महिलाएं संभालेंगी पंडाल में पूजा की कमान, पिछले वर्ष हुई थी पुरुष पंडित की मौत
पिछले साल नही थे ऐसे हालात
रामपुर मध्य विद्यालय के प्राचार्य परमानंद प्रसाद के अनुसार पिछले साल ऐसी स्थिति नही थी। इस बार विद्यालय परिसर में पानी इतनी बढ़ गई कि पानी के बीच ही झंडोत्तोलन किया गया। स्कूल कैंपस में बॉलीबॉल के लिए पहले से खड़े पोल से बांस बांधते हुए झंडा फहराया गया।
तस्वीरे हुए इंटरनेट पर वायरल
इस झंडोत्तोलन की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लोग विद्यालय के शिक्षकों की खूब तारीफ कर रहे हैं। ऐसे ही तस्वीर बेगूसराय जिले में भी देखने को मिली जहां बाढ़ के पानी में मकशुदनपुर दियारा मध्य विद्यालय के एचएम और शिक्षक झंडा फहराते हुए दिखे। इतने पानी के बावजूद भी इन शिक्षकों ने अपने देश के सम्मान में झंडा फहराया। इसके जोश और जज्बे को सलाम है।