33.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

डिलीवरी बॉय ने साइकिल से 20 मिनट में पहुंचाया पिज़्ज़ा, कस्टमर ने खुश होकर दे दी मोटरसाइकिल

हैदराबाद के एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के साथ हुई घटना सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। आइए जानें पूरी ख़बर….

हैदराबाद के मोहम्मद अकील जोमैटो में खाना डिलीवरी का काम करते हैं। वह साइकिल से ही दूर-दूर तक खाना का आर्डर पहुंचाने जाया करते थे। एक दिन पिज़्ज़ा डिलीवरी के लिए रोबिन नामक एक व्यक्ति का ऑर्डर आया। अकील ने 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर मात्र 20 मिनट के समय में पिज्जा डिलीवर कर दिया। जब यह बात रोबिन को पता चला तब उनका कलेजा फट गया और उन्होंने अकील की फोटो और कहानी को अपने फेसबुक पर शेयर किया एवं एक कैंपेन चला दिया।

यह भी पढ़ें: चोरों के आतंक के कारण सुखबीर ने सिर्फ 51 लाख में ही बेच दी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली भैंस को

यह सब करने के बाद रोबिन ने अपने दोस्त से मिलकर 73,000 रुपये अकील के लिए जमा कर लिए और उन पैसों से अकील के लिए एक बाइक खरीदा ताकि उसे साइकिल से डिलीवर करने ना जाना पड़े। एवं काम करने में भी दिक्कत ना हो। बाइक खरीदने के बाद बचे कुछ पैसों से रोबिन ने अकील के कॉलेज की फीस भी भर दिया। अकील का सहयोग करके रोबिन दूसरे लोगो के लिए प्रेरणा बन गए है। हमेशा जरूरतमंद की मदद करना ही इंसानियत का परिचय होता है।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -