सिविल सेवा परीक्षा को दुनिया में सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है। परीक्षा को पास करने के लिए, एक उम्मीदवार को कम से कम दो साल की अवधि के लिए उच्च प्रेरणा स्तर बनाए रखना होता है।
किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए आपके अंदर उस लक्ष्य को हासिल करने का जज्बा होना चाहिए। ऐसे में व्यक्ति को समय- समय पर मोटिवेट होने के लिए महान व्यक्तित्वों द्वारा कहे गए कोट्स को पढ़ने चाहिए ।वहीं अगर आप सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं । कड़ी मेहनत और लगन से इन परीक्षा में सफलता पाई जा सकती है ।आज युवाओं की पहली पसंद UPSC है। सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों में होती है जिसमे दो लिखित और एक इंटरव्यू होता है। लिखित में बहुत से छात्र निकल जाते है लेकिन इंटरव्यू निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से बहुत ही उलझे और पेचीदा सवाल पूछे जाते है जिनसे उनका दिमाग घूम जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऐसे सवालो के जवाब लाए है जो आपको काफी मदद करेंगे।
आइये जानते है कुछ ऐसे सवाल और उसके जबाब।
सवाल 1 : सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
जवाब: 22+2/2
सवाल 2: ऐसा कौन सा जानवार है जिसके उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
जवाब: कोआला
सवाल 3 – सोने की उस चीज़ का नाम बताइए, जो सुनार की दुकान में नहीं मिलती?
जवाब- चारपाई, चारपाई सोने के लिए होती है, मगर सुनार की दुकान में नहीं मिलती।
सवाल 4 – अगर एक दीवार बनाने के लिए दस पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने में पांच लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि दीवार पहले से ही बन चुकी है।
सवाल 5 – किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब- स्विजरलैंड
सवाल 6 – तीन लगातार दिनों के नाम बताए, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब: यस्टरडे, टुडे और टुमौरो।
सवाल 7 – औरत का वह कौन सा रूप होता है, जिसे सब देखते है लेकिन उसका पति नहीं देख सकता है?
जवाब- विधवा रूप
सवाल 8 – ऐसी कौन सी चीज़ है जो बोलने पर टूट जाती हे?
जवाब: चुप्पी
सवाल 9 – मान लीजिये आप DM हैं और आपको खबर मिले की दो ट्रेन आपस में टकरा गई है तो आप उस समय क्या करेंगे?
जवाब- सबसे पहले तो पता लगाएंगे कि कौन सी गाड़ी में टक्कर हुई है। वह मालगाड़ी है या सवारी गाड़ी, उसके बाद एक्शन लिया जाएगा।
सवाल 10 – एक आदमी को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है लेकिन वो बच जाता है, कैसे?
जवाब- क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था।
इस तरह इन सवालों के जबाब पाकर आप सभी UPSC के परीक्षा के लिए अपनी तैयारी को एक नई दिशा प्रदान कर सकते है।