23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

टंकी में जमा हो कचरा तो इन तरीकों से मिनटों में करें सफाई, सालों तक रहेगा साफ

साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। साफ-सफाई नहीं करने से इसका सीधा असर हमारे सेहत पर पड़ता है एवं हम तरह-तरह के बीमारियों के चपेट में आ जाते है। स्वच्छता बनाए रखने के लिए सरकार के तरफ से भी कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। घर के सभी चीजों की सफाई तो प्रतिदिन हो जाती है लेकिन कुछ चीजे ऐसे भी है जिसे हम प्रतिदिन साफ नहीं कर है। जैसे छत पर पानी का टैंक। इसे हफ्ते या महीने में एक बार साफ़ किया जाता है। आज हम आपको छत पर रखें पानी टैंक (Water Tank) साफ करने का आसन तरीका बताएंगे।

साफ-सफ़ाई करना है बहुत जरूरी

आज की भाग दौड़ की जीवन प्रणाली में लोगो को बहुत से कामों के लिए समय नहीं मिल पाता है। लोग व्यस्तता भरी जीवन में हफ्ता में एक दिन ही छुट्टी का आनंद ले पाते है। एक दिन की छुट्टी में ही बहुत से कामों को निपटाना होता है जिसमें कई बार बहुत से कार्य नहीं हो पाते है। प्रत्येक घर के छत पर 500 या 1000 लीटर की पानी टैंक लगी होती है जो पूरे घर में पानी सप्लाई करती है एवं पानी स्टोर करके भी रखती है। टैंक में रोजाना पानी भरा जाता है जिसका उपयोग हम नहाने, कपड़े धोने, बर्तन धोने जैसे अनेक कार्यों के लिए करते है।

पानी की टैंक की सफाई करना है बहुत ज़रूरी

समय-समय पर टैंक की सफाई भी बहुत जरूरी होती है लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे होते हैं जो समय-समय पर टैंक की सफाई करते है क्योंकि उन्हें पता होता है कि कम समय में ही टैंक की अच्छे से सफाई कैसे करें। अगर नियमित रूप से टैंक की सफाई नहीं की जाए तो उसमें गंदगी लगती है, जिससे वज़ह से कई प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस पैदा होते हैं जो तरह-तरह की बीमारियों का वाहक होते है। इसीलिए अपने सेहत का ख्याल रखते हुए समय-समय पर पानी टंकी सफाई करना बहुत जरूरी है।

क्लीनिंग हैक्स की मदद से कम समय में ही टंकी साफ़ करें

क्लीनिंग हैक्स (Cleaning Hacks) की मदद से पानी टैंक की सफाई अच्छे से हो जाती है। फिटकरी पानी के ऊपर जमा रहने वाली गंदगी को नीचे बैठा देता है जिससे व्यक्ति को टंकी की सफाई करने में आसानी होती है। टैंक की सफाई अधिक दिनों पर करने से टैंक पर मिट्टी की परत पर जाति है जिसे फिटकरी के इस्तेमाल से टैंक से नीचे बैठा दिया जाता है। टैंक की गंदगी नीचे जमा हो जाए इसके लिए फिटकरी (Fitkari) एवं पानी का घोल तैयार करके उसे टैंक में डाल दे।

टैंक साफ करने में बच्चे की मदद ले

टैंक की सफाई केमिकल-फ्री (Chemical-Free) करने के लिए किसी बच्चे को टैंक के अंदर घुसा दे क्योंकि कोई बड़ा व्यक्ति टैंक में जाने में सक्षम नहीं होगा। इसके बाद बच्चे को कहा जाए कि बाल्टी या मग की मदद से टैंक के नीचे जमी गन्दगी को बाहर निकालते रहे। टंकी की सफाई के बाद इसे कपड़े से अच्छी तरह पोछे। इससे टंकी के अंदर जमा सभी गंदगी बाहर निकल जाएंगी।

यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया को शादी में मिले ढेर सारे गिफ्ट, जानिए किसने क्या गिफ्ट किया?

ब्लीचिंग पाउडर का करें इस्तेमाल

ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching Powder) से भी कई जगह पानी को फिल्टर (Filter) किया जाता है इसीलिए कई जगह टैंक साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का की भी सहायता ली जाती है। ब्लीचिंग पाउडर की मदद से टंकी को एक बार में ही आसानी से साफ किया जा सकता है। जब टंकी में थोड़ा सा ही पानी बचा है तो उसमें ब्लीचिंग पाउडर डाल दे। अगर टंकी 1000 लीटर का है तो उसमें 50 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर डाल दें। टैंक की सारी गंदगी जमा हो जाती है इसके बाद सारी गंदगी बाहर निकल दें।

एसिड डाल के करें टैंक की सफाई

कई जगहों पर टैंक साफ़ करने के लिए एसिड (Acid) का भी उपयोग किया जाता है। इससे प्लास्टिक के टैंक या प्लास्टिक के पाइप पर कोई ग़लत असर नहीं पड़ता है। जब टैंक में थोड़ा पानी बचा रहे तब एसिड को टैंक में डाल दे। टैंक सभी गंदगी को टैंक के निचे बैठा देगा फिर नल चला दें, सारी गंदगी नल के पानी के जरिए बाहर निकल जायेगा।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -