22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

ठंढी के आते ही skin हो गयी रूखी, इन ब्यूटी टिप्स को अपनाकर skin को बनायें कुदरती soft

हर इंसान चाहता है कि उसकी सुंदरता लंबे समय तक बनी रहे। किसी को भी जवानी का जाना और बुढ़ापे का नजदीक आना अच्छा नहीं लगता।

हम रोजाना धूप, धूल और गंदगी का सामना करते हैं इसलिए जरूरी है कि हम अपने चेहरे को साफ-सुथरा रखें। आज हम आपको शहनाज हुसैन के टिप्स के बारे बताएंगे। जिनको जानकर और अपने जीवन में उतारकर आप अपने चेहरे को साफ रख सकते हैं। आइये जानते है शहनाज के टिप्स के बारे में।

सूखे त्वचा को साफ रखने के टिप्स

यदि आपकी त्वचा सुखी है तो आप जैल या क्रीम बेस्‍ड क्‍लींजिंग प्रोडक्‍ट्स का उपयोग कर सकते हैं। शहनाज हुसैन का कहना है कि नॉमर्ल त्वचा वालों के लिए जैल बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स और ड्राई स्किन वालों के लिए क्रीम बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स का उपयोग करना बढ़िया विकल्‍प है। यह त्वचा को बहुत लाभ पहुँचाएगा। चेहरे पर क्‍लींजर को हल्‍की मसाज के साथ लगाएं और कॉटन के टुकड़े से उसे साफ कर लें। नॉर्मल या ड्राई स्किन टाइप वाले लोग चेहरे पर एलोवेरा जैल युक्‍त प्रोडक्‍ट्स का उपयोग कर सकते हैं। इससे त्‍वचा सॉफ्ट और मॉइश्‍चराइज्‍ड रहती है।

होममेड फेस क्‍लींजर बनाने की विधि

बड़ा चम्‍मच ठंडा दूध और ड्रॉप्‍स ऑलिव ऑयल दोनों सामग्रियों को एक बाउल में मिक्‍स करें और कॉटन पैड्स की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यदि आप इस होममेड क्‍लींजर का इस्‍तेमाल रोज करती हैं तो आपको इससे बहुत फायदा मिलेगा। आप चाहें तो इस फेस क्‍लींजर को बना कर 2-3 दिन के लिए फ्रिज में स्‍टोर भी कर सकती हैं।

ऑयली त्वचा को साफ रखने का तरीका

ऑयली त्‍वचा वालों को दिन में लगभग 2-3 बार चेहरे को साफ करना चाहिए मगर इसके लिए हर बार साबुन का इस्‍तेमाल करना सही नहीं है। यदि आपकी त्‍वचा ऑयली है तो त्‍वचा की साफ-सफाई पर आपको और भी ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍योंकि ऑयली त्‍वचा पर धूल-मिट्टी आसानी से चिपक जाती है और इसके कण स्किन पोर्स में जाकर बैठ जाते हैं। ऑयली त्‍वचा वालों के लिए चंदन, तुलसी और नीम युक्‍त फेस वॉश को शहनाज बेस्‍ट ऑप्‍शन बताती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘लॉयर’ और ‘एडवोकेट’ में है बहुत बड़ा अंतर, जानिए ऐसे ही मजेदार सवालों के जवाब

कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए

यदि आपकी त्‍वचा का प्रकार कॉम्बिनेशन है तो आपको ग्लिसरीन युक्‍त प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल करना चाहिए। आप चेहरे को साफ करने के लिए ग्लिसरीन युक्‍त साबुन का यूज कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप क्‍लींजिंग मिल्‍क से भी चेहरे को साफ कर सकती हैं। कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए बहुत जरूरी है कि वह अपनी त्‍वचा के उन हिस्‍सों की डीप क्‍लीनिंग जरूर करें जो ऑयली हैं। इसके लिए माइल्‍ड स्‍क्रब का भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

शहनाज के इन टिप्स को अपनाकर आप अपने त्वचा को सुरक्षित और चमकदार बना सकती हैं।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -