संजना सांघी (Sanjana Sanghi) फ़िल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) के बाद से काफ़ी सुर्खियों में बनी हुई है। उन्होंने ‘दिल बेचारा’ फ़िल्म में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट किज़ी बासु (Kizie Basu) के रोल से लोगो का दिल जीत लिया है। फिल्म के रिलीज होने से पहले लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Shushant Singh Rajput) की मौ’त के वजह से पूरा देश सदमे में था। जिसके वजह से लोग यह भी कहना शुरू कर दिए थे कि संजना का पहला फिल्म सुशांत का आखिरी फिल्म बन गया। जिसके वजह से लगने लगा था कि संजना इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुकी है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्टिव रहती है संजना
संजना अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। संजना अपने पढ़ाई के क्षेत्रों में भी काफ़ी अच्छी रही है। संजना अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के लेडी श्री राम कॉलेज (lady Shri Ram College) से कंप्लीट की है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के दौरान गोल्ड मेडलिस्ट (Gold Medalist) भी रह चुकी है। संजना का बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी अधिक समय न बीतने की वजह से लोग उनके बारे में ज्यादा नहीं जानते है।

ब्रांडेड कंपनी के एड्स में काम कर चुकी है संजना
संजना संघी बॉलीवुड में आने से पहले बहुत से रिकॉर्ड्स (Records) अपने नाम कर चुकी है। संजना बहुत ही टैलेंटेड (Telented) है। लोगो को ‘दिल बेचारा’ फ़िल्म देखने के बाद लगता है कि संजना की यह पहली मूवी है, संजना स्क्रीन पर फर्स्ट अपीयरेंस है लेकिन ऐसा नहीं है यह फिल्म में लीड रोल कैरेक्टर प्ले करने वाली संजना संघी दिल बेचारा मूवी करने से पहले कई टीवी एड्स में भी काम कर चुकी है। वोडाफोन (Vodafone), क्लोज अप (Close up), कोका-कोला (Coca-Cola), तनिष्क (Tanishq), डाबर बादाम हेयर ऑयल (Dabur badam hair oil), सबवे (Subve) आदि जैसे कई ब्रांडेड कंपनियों (Branded Company) के लिए टीवी ऐड (Ads) में काम किया है।

रॉकस्टार मूवी से डेब्यू की है संजना
बहुत से लोगो को लगता है कि संजना की डेब्यू दिल बेचारा मूवी से हुई है लेकिन यह सच नहीं है, उनकी पहली फिल्म 2011 में इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की ‘रॉकस्टार’ (Rockstar) है। ‘रॉकस्टार’ मूवी में उन्होंने नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) की छोटी बहन की भूमिका निभाई है। उस वक्त संजना केवल 14 वर्ष की थी। इसके साथ ही उन्होंने इरफान खान की मूवी ‘हिंदी मीडियम’ (Hindi medium) और ‘फुकरे रिटर्ंस’ (Fukrey Returns) में भी काम कर चुकी है। इतनी सारी मूवी करने के बाद वह ‘दिल बेचारा’ मूवी में लीड एक्ट्रेस (Lead Actress) के तौर पर काम किया।

पत्रकारित कर चुकी है संजना
संजना एक्टिंग फिल्म में आने से पहले पत्रकार रह चुकी है। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों में बीबीसी न्यूज़ (BBC News) में इंटरशिप (Internship) किया था। उनकी रूचि जर्नलिज्म (Journalism) में है एवं उनके लिखने का तरीका भी अच्छा है। संजना ने अपने कई इंटरव्यू (Interview) के दौरान बताया है कि वह एक्टिंग इंडस्ट्री, उद्योग क्षेत्र में आने से पहले पत्रकार बनना चाहती थी।

कम समय में ही देशभर में अपना पहचान बना ली संजना
कम समय में अधिक सफलता पाने वाली संजना के बारे में कई लोगों को यह भी लगता है कि वह स्टार किड है लेकिन ऐसा नहीं है। संजना का तालुका किसी भी सेलिब्रिटी (Celebrity) परिवार से नहीं है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका कोई नहीं है। उनकी मां शगुन सांघी (Shagun Sanghi) गृहणी है एवं उनके पिता संदीप सांघी (Sandeep Sanghi) जाने-माने बिजनेस मैन (Businessman) है। संजना ने दिल बेचारा मूवी में अपने बेहतरीन अभिनय एवं अदाकारी के बदौलत बहुत ही कम समय में देश भर में अपना पहचान बना चुकी है।

यह भी पढ़ें: ‘The Kashmir Files’ फ़िल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द देख अपने खून से बना दी पेंटिंग: Manju Soni
मीरा राजपूत कपूर की रह चुकी है जूनियर
बॉलीवुड इंडस्ट्री से संजना का दूर-दूर तक कोई ब्लड रिलेशन नहीं है। संजना शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) की जूनियर रह चुकी है। मीरा राजपूत कपूर भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से 2015 में पास आउट हुई है एवं संजना पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक की पढ़ाई साल 2017 में पूरी की। इसलिए उनका कनेक्शन मीरा राजपूत से कॉलेज जूनियर के रूप में है।
