दुनियां में बहुत से लोग ऐसे है जिनके पास सबकुछ होते हुए भी जीवन में दो पल की खुशी नहीं है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपने जीवन में होने वाली छोटी-छोटी चीजों में खुशीयाँ ढूंढ लेते है जिसके वजह से उनके पास कुछ न होते हुआ भी जीवन में खुशी रहती है। दुनियां में पैसे कामना आसान है लेकिन 2 पल की खुशी एवं सुख-शांति हर किसी को नसीब नहीं होती। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल (Viral) हो रही है जिसमें एक बूढ़ी महिला अत्यंत खुश नज़र आ रही है। आईए जाने पूरी ख़बर।

इस तस्वीर को देख हर कोई मुस्कुरा उठेगा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में देखा जा रहा है कि एक बूढ़ी औरत ऐसे खुश है, जैसे उसे संसार की सारी खुशियां मिल गई हो लेकिन उनके खुश होने की वजह काफ़ी छोटी है। इस तस्वीर को देख हर कोई मुस्कुरा उठेगा। इस वायरल तस्वीर वाली बुजुर्ग महिला का नाम कुट्टीयम्मा (Kuttiyamma) है।
104 साल की है कुट्टीयम्मा
मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reporters) के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 104 साल है। वह केरल (Kerala) के कोट्टायम (Kottayam) की रहने वाली है। केरल साक्षरता मिशन (Kerala Literacy Mission) में उन्होंने 100 में से 89 अंक लाकर लोगों के सामने यह साबित कर दिया है कि अगर कुछ पाने का जुनून हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 2 मिनट में जिप्सी को खोलकर वापस कस दिया, देखिये BSF का ये जांबाज़ वीडियो
आईएएस ऑफिसर ने शेयर किया तस्वीर
वह इतनी खुश अपने बेहतर परीक्षा परिणाम को देख कर है एवं उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। उनकी यह तस्वीर आईएएस ऑफिसर अवनीश सरण (IAS Officer Avnish Saran) ने अपने ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) पर शेयर (Share) किया है। यह फोटो (Photo) लोगो को ख़ूब पसंद आ रहा है। 24 हज़ार से भी अधिक लाइक (Likes) अब तक इस फ़ोटो को मिल चुका है, साथ ही इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट (Comment) किए जा रहे हैं। एक यूजर (User) ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है कि “यह हंसी अनमोल है”. वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि “पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती”।