इस बढ़ती गर्मी ने लोगो का बुरा हाल कर दिया है। अधिक गर्मी एवं कर्क धूप में एक पानी ही है जिससे हमें थोड़ी राहत मिलती है। गर्मी के मौसम में ठंडा पानी से एवं ठंड के मौसम में गर्म पानी हमे राहत पहुंचाती है। आपने यह महसूस जरूर किया होगा कि सर्दियों के मौसम में हैंड पंप (Hand Pump) से निकाला हुआ पानी गर्म एवं गर्मी के मौसम में ठंडा पानी निकलता है। इस सब के पीछे बहुत बड़ा विज्ञान (Science) है।
जाने इसके पीछे का विज्ञान
गर्मी के मौसम में हैंड पंप से ठंडा पानी एवं सर्दियों के मौसम में गर्म पानी निकलता है। इसका कारण यह है कि पानी का तापमान एक दूसरे के पूरक है। जमीन के अंदर के पानी पर मौसम का कोई असर नहीं पड़ता है। सर्दियों के मौसम में तापमान में गिरावट के वजह से शरीर का तापमान भी बहुत कम रहता है लेकिन धरती के अंदर के पानी का तापमान भी वही रहता है, शरीर के तापमान कम होने की वजह से हमें पानी गर्म लगती है एवं गर्मियों के मौसम में ठीक यही क्रिया होती है।
यह भी पढ़ें: अगर आप भी पेट में कीड़ों (पिनवॉर्म) की समस्या से हैं परेशान तो अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय, जानें इसके लक्षण
कई लोगो का है यह मनना
दुनियां में इस बात को लेकर लोग अपनी तरह-तरह की सोच रखते हैं। कई लोगों का मानना है कि दुनिया में कई जगह जमीन के अंदर ज्वालामुखी है और जब पानी इस ज्वालामुखी के ऊपर से गुजरता है तो वह गर्म हो जाता है।