29.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

क्या आप भी देखते हैं धाकड़ न्यूज़, कुछ ऐसी है धर्मेंद्र धाकड़ उर्फ हर्ष राजपूत की कहानी

आजकल ब्लॉगिंग और यूट्यूब (Youtube) का एक नया ही ट्रेंड है। लोग अपने नए-नए कंटेंट्स (contents) डालकर famous होते हैं और यूट्यूब से पैसा भी कमाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही यूट्यूबर के बारे में बताने जा रहे हैं।

हर्ष राजपूत की कहानी

यूट्यूब पर “धाकड़ न्यूज़” (Dhakad News) से प्रसिद्ध चैनल के धर्मेंद्र धाकड़ के नाम से लोकप्रिय यूट्यूबर हर्ष राजपूत (Harsh Rajput) अपने अनोखे अंदाज और धाकड़ स्टाइल में रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। करोना काल में उन्होंने कटाक्ष और फनी रूप से रिपोर्टिंग करके समाज में लोगों को करोना से बचने के लिए जागरुक करना शुरू किया। इनका जन्म बिहार के औरंगाबाद जिले में हुआ। वैसे तो हर्ष ने कई फनी वीडियो बनाए लेकिन उनकी पापुलैरिटी तब हुई जब मुखिया की पिटाई वाला वीडियो बेहद लोकप्रिय हुआ।

Internet

पंचायत चुनाव का था दौर

उस समय बिहार में पंचायत चुनाव में चल रहे थे, यह वीडियो तो कॉमेडी का रूप से बनाया गया था लेकिन पहली बार देखने पर एक दम असली लगता है। इनके इसी बेमिसाल एक्टिंग के कारण भारत के प्रमुख न्यूज़ चैनलों को पता करना पड़ा था कि यह कोई असली न्यूज़ चैनल तो नहीं, बाद में यह पता चला कि यह असली नहीं बल्कि एक फनी वीडियो है। यह कोई असली रिपोर्टर नही बल्कि लोगों के मनोरंजन के लिए फनी वीडियो क्रिएट करता है। एक वीडियो में हर्ष ने बताया कि वह पहले धर्मेंद्र लचीला का किरदार बनाना चाहते थे जो न्यूज़ 69 की रिपोर्टिंग करता था लेकिन पता नहीं कैसे धाकड़ रिपोर्टर बन गए।

हर्ष राजपूत के बारे में कुछ जानकारी

पूरा नाम- हर्ष राजपूत
जन्म –  1 मार्च 1995
पेशा –    यूट्यूब
राष्ट्रीयता – भारत
धर्म-  हिंदू
जाति – क्षत्रिय
जन्म भूमि – बिहार (औरंगाबाद)
लोकप्रिय नाम- धर्मेंद्र धाकड़

हर्ष राजपूत की शिक्षा

हर्ष राजपूत की स्कूलिंग डीएवी पब्लिक स्कूल से हुई है और मगध विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक किया है। क्योंकि बिहार में अभी भी सरकारी नौकरी को सर्वोच्च माना जाता है इसी कारण घर परिवार के कहने पर वह मुखर्जी नगर में अन्य लोगों की तरह सरकारी परीक्षा की तैयारी में जुट गए। एक दिन अपने पुराने दोस्त से मिलने पर उन्हें पता चला कि वह वहां पर थिएटर कर रहा था। उसने हर्ष को अपने नाटक के लिए आमंत्रित किया। हर्ष का अटरिया नाटक में यह पहला अनुभव था। इस वाक्य के बाद वह सोचने लगे कि “हम मुखर्जी नगर के 12 बाय 14 (12/14) की कमरे में बैठकर क्या कर रहे हैं असली जिंदगी तो यहां है”, बस अगली सुबह एक थियेटर ग्रुप दिल्ली में शामिल हो गए।

Internet

अपनी यूट्यूब चैनल खोली

हर्ष राजपूत लॉकडॉन के समय घर वापस आए तो उनके अकाउंट में कुछ एक डेढ़ लाख रुपए थे, जिसके बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या और कैसे करना है। तभी इनके दिमाग में आइडिया आया उन्होंने अपनी ही यूट्यूब चैनल खोल ली और उसमें न्यूज़ रिपोर्टर की भूमिका निभाने लगे। इस किरदार का नाम उन्होंने “धर्मेंद्र धाकड़” रखा और चैनल का नाम “धाकड़ न्यूज़” रखा।

अपना कैमरा किया इस्तेमाल

उनके पास जो कैमरा था जिससे वह दिल्ली में फिल्में बनाया करते थे लेकिन तब उनके वीडियो पर करीब 500 व्यूज ही आते थे। इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने एक वीडियो बनाने का सोचा जिसमें वह एक मजाकिया रिपोर्टर का कैरेक्टर बिना किसी रोक टोक के निभा सके। जब उन्होंने यूट्यूब पर अपना पहला वीडियो अपलोड किया तो अच्छे व्यूज मिले और दूसरा वीडियो “डेरी मिल्क” बनाया जो कि वायरल हो गया। अब तक हर्ष के यूट्यूब चैनल पर लगभग 20000 सब्सक्राइबर हो चुके थे। हर्ष को लगा अब जिंदगी सेट है लेकिन सफलता की रास्ते में एक बड़ी रुकावट आने वाली थी जिसका उन्हें अंदाजा तक नहीं था।

खाते में बचे थे मात्र 400

उनके ज़िन्दगी में एक समस्या तब आई जब हर्ष राजपूत नाम के एक बड़े एक्टर भी यूट्यूब पर आ गए। अब जब लोग सर्च करते तो उस बड़े एक्टर का नाम पहले आता जिसके कारण हर्ष के चैनल पर व्यूज कम आने लगे और कमाई भी कम होने लग गई, जिसके कारण उनके पुराने साथी जो वीडियो में साथ दे रहे थे वह छोड़ कर जा रहे थे।
आखरी तक इनके अकाउंट में केवल ₹400 बचे थे जिसके बाद भी या मैदान में खड़े रहे। उस पैसे से उन्होंने करोना में शादी वाला वीडियो बनाया जिसमें ₹200 दूल्हे का गेट अप और बाकी ₹200 इस वीडियो में इस्तेमाल किया गया अल्टो गाड़ी में पेट्रोल डलवाने में खर्च कर दिया। तब यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि टि्वटर, इंस्टाग्राम और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गया उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Internet

यह भी पढ़ें: बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जुड़ेंगे 23 नए कोर्स, एक लाख छात्रों को लोन देने की तैयारी

हर्ष ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अगस्त 2020 से अप्रैल 2021 तक 8 महीने में 3 वायरल वीडियो देकर हर्ष ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। धाकड़ न्यूज़ चैनल 6 मई 2021 से 8 मई 2021 तक कॉमेडी में दुनिया का शीर्ष बढ़ता हुआ चैनल था। आज वर्तमान में हर्ष राजपूत के यूट्यूब चैनल पर 26 लाख से अधिक सब्सक्राइब हैं जो कि हर रोज बढ़ ही रहे हैं।

अगर आपको भी धर्मेंद्र धाकड़ उर्फ हर्ष राजपूत की कहानी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -