28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

क्या आप जानते है बिना सिर के 1 हफ्ते तक जिंदा रह सकता है ये प्राणी, जानिए इसके पीछे की रोचक तथ्य

अगर कोई कहे कि कोई जीव बिना सिर के भी कई हफ्तों तक जीवित रह सकता है तो उसकी बातों पर विश्वास करना हमारे लिए मुश्किल होगा। बिना सिर के कोई भी जीव सांस कैसे लेगा और बिना सांस लिए जिंदा कोई कैसे रह सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही जीव के बारे में बताएंगे जो कई हफ्तों तक बिना सिर के भी जीवित रह सकता है।

बिना सिर के भी रह सकता है कई दिनों तक जीवित

बिना सिर के जिंदा रहना सुनने में नामुमकिन लगता है लेकिन यह सच है धरती पर ऐसे प्राणी भी है जो बिना सिर के भी कई हफ्तों तक जीवित रह सकते हैं। कॉकरोच तकरीबन 1 हफ्ते तक बिना सिर के भी जीवित रह सकता है इसके इस करिश्मे के पीछे बहुत बड़ा साइंस (Science) है।

बहुत बड़ा साइंस है इसके पीछे

कॉकरोच (Cockroach) को आपने अपने घर के बाथरूम में, किचेन या नाली के पास देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह बिना सिर के भी कई हफ्तों तक जिंदा कैसे रह सकता है। दरअसल इसके पीछे का सबसे बड़ा साइंस यह है कि उसके शरीर का बनावट ही कुछ इस ढंग का होता है जो इसे बिना सिर के भी कई हफ्तों तक जीवित रखने में सहायक।

सांस लेने के लिए सिर पर निर्भर नहीं होता कॉकरोच

कॉकरोच के बिना सिर के कई हफ्तों तक जीवित रहने के पीछे उसके शरीर में ओपन सर्कुलेटरी सिस्टम (Open Circulator System) का होना है। कॉकरोच बिना सर के भी सांस ले सकता है क्योंकि उसके शरीर पर छोटे-छोटे छिद्र होते हैं जिससे वह सांस लेता है। कॉकरोच सांस लेने के लिए अपने सिर पर निर्भर नहीं है जिसके वजह से वह बिना सिर के भी कई हफ्तों तक जीवित रह सकता है।

यह भी पढ़ें: जन्म से ही हाथ नहीं है और सुनने में भी है दिक्कत, पैर से ही बनाते हैं सुन्दर पेंटिंग्स, लाखों लोगों के लिए बन…

प्यास बनती है मौत की वज़ह

कॉकरोच की मौत बिना खाना खाए या बिना सांस लिए नहीं होती। कॉकरोच की मौत की वजह सिर्फ और सिर्फ प्यास होती है क्योंकि सिर के धड़ से अलग हो जाने पर वह पानी नहीं पी पाता और फिर प्यास से तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो जाती है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -