22.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

जानिए आखिर क्यों Public Toilet का दरवाजा नीचे से होता है खुला, वजह आपको हैरान कर देगी

बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जिसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते जैसे कि होटल (Hotel) या शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) के टॉयलेट (Toilet) के दरवाजे कुछ खास तरह से बनाए गए होते हैं। होटल या शॉपिंग मॉल के दरवाजे (Door) नीचे से कटे हुए होते हैं आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण की ऐसा क्यों किया जाता है।

सफाई करने के लिए

होटल या मॉल का टॉयलेट (Toilet) का इस्तेमाल दिनभर होता रहता है। ऐसे में साफ सफाई करने के लिए दरवाजे के निचले कटे भाग के रहने से पोछा अच्छे से लगाया जा सकता है। जिससे टॉयलेट को हमेशा साफ सुथरा भी रहेगा।

Internet

धूम्रपान सेवन करने वालों के लिए

ज्यादातर लोग टॉयलेट में भी धूम्रपान (Smoking) करते हैं। ऐसे में बंद टॉयलेट में धूम्रपान करना बेहद खतरनाक (Harmful) साबित हो सकता है। इसलिए टॉयलेट के दरवाजे नीचे से काट दिया जाता है ताकि धूम्रपान करने वाले लोगों के सेहत पर धुआं नुकसान न पहुंचा सके।

Internet

इमरजेंसी के लिए

अगर टॉयलेट करते समय किसी इंसान की तबीयत अचानक से बिगड़ जाए या फिर कोई बच्चा गलती से अपने आप को लॉक कर ले तो बिना किसी टेंशन से उसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। कभी-कभी छोटी-छोटी बातों का विशेष मतलब होता है लेकिन लोग उन पर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए इमरजेंसी (Emergency) के लिए भी इस तरीके को अपनाया जाता है।

Internet

यह भी पढ़ें: आग में झुलसने से हुई महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -