बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जिसका कोई न कोई मतलब जरूर होता है लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते जैसे कि होटल (Hotel) या शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) के टॉयलेट (Toilet) के दरवाजे कुछ खास तरह से बनाए गए होते हैं। होटल या शॉपिंग मॉल के दरवाजे (Door) नीचे से कटे हुए होते हैं आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण की ऐसा क्यों किया जाता है।
सफाई करने के लिए
होटल या मॉल का टॉयलेट (Toilet) का इस्तेमाल दिनभर होता रहता है। ऐसे में साफ सफाई करने के लिए दरवाजे के निचले कटे भाग के रहने से पोछा अच्छे से लगाया जा सकता है। जिससे टॉयलेट को हमेशा साफ सुथरा भी रहेगा।

धूम्रपान सेवन करने वालों के लिए
ज्यादातर लोग टॉयलेट में भी धूम्रपान (Smoking) करते हैं। ऐसे में बंद टॉयलेट में धूम्रपान करना बेहद खतरनाक (Harmful) साबित हो सकता है। इसलिए टॉयलेट के दरवाजे नीचे से काट दिया जाता है ताकि धूम्रपान करने वाले लोगों के सेहत पर धुआं नुकसान न पहुंचा सके।

इमरजेंसी के लिए
अगर टॉयलेट करते समय किसी इंसान की तबीयत अचानक से बिगड़ जाए या फिर कोई बच्चा गलती से अपने आप को लॉक कर ले तो बिना किसी टेंशन से उसे आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। कभी-कभी छोटी-छोटी बातों का विशेष मतलब होता है लेकिन लोग उन पर ध्यान नहीं देते हैं। इसलिए इमरजेंसी (Emergency) के लिए भी इस तरीके को अपनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: आग में झुलसने से हुई महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।