23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने की वजह आई सामने

बहुत पहले से यह खबर दौर रही थी कि विराट कोहली अपनी कप्तानी छोड़ सकते हैं और इस उड़ते हुए खबर पर विराट कोहली ने अपनी मुहर लगा दी है।

विराट ने कोहली ने ट्विटर के जरिए बताया कि वह यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी अब नही करेंगे।

विराट का चौकाने वाला फैसला

विराट के इस चौकाने वाले फैसले से हर कोई हैरान है। अगर बात करें कोहली की कप्तानी की तो कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने हर देश में जीत का परचम लहराया है। ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहे हैं कि आखिरी क्यों विराट ने एकाएक यह कदम क्यों उठाया। वहीं विराट ने यह भी कहा है कि वह इस फैसले पर सभी करीबियों से चर्चा के बाद ही पहुंचे है।

टी-20 में विराट का योगदान

बतौर कप्तान विराट कोहली ने अब तक 45 टी20 मैचों में अपनी भागीदारी दिखाई है, इसमें से 27 में टीम को जीत मिली तो 14 मैचों में टीम हार का मुंह देखी है। 2 मैच टाई रहा तो 2 का कोई परिणाम नहीं निकला है। वहीं तमाम आंकड़ों के बाद कोहली की सफलता का स्ट्राइक रेट 65.11 प्रतिशत रहा है।

यह भी पढ़ें: पिछले 7 साल में छः ICC टूर्नामेंट्स हारा है भारत, जानिए क्या विराट भारत को RCB बना देंगे?

कप्तानी से विराट के खेल पर असर

विराट कोहली ने कहा है कि वो इस साल वर्ल्ड कप के ठीक बाद T-20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। विराट ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने से उनके खेल पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है। इसलिए विराट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

रोहित बन सकते हैं कप्तान

अब विराट के कप्तानी छोड़ने का साफ मतलब यह है कि उनके बाद अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस फॉर्मेट के लिए टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित कोहली के बाद टीम के सबसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। रोहित की कप्तानी में आज तक कभी भी किसी सीरीज या बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा है। तो ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि रोहित ही अगले कप्तान होंगे।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -