23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

‘हर-हर शंभु’ गाने वाली फरमानी नाज की पकड़ी गई चोरी, यूट्यूब ने हटाया उनका गाना, जाने इसके पीछे की असली वजह

‘हर हर शंभू’ गाना आजकल काफी लोकप्रिय हो गया है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक इस गाने को पसंद किया गया है। फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने जब से इस गाने को गाया है तब से ही लोग इसको खूब पसंद कर रहे हैं।

फरमानी मुस्लिम धर्म (Muslim) से ताल्लुख रखती हैं और उन्होंने हिन्दू देवी-देवता का गाना गाया है जिसके लिए उनके धर्म के कई लोग इसका विरोध भी किया पर इससे फरमानी नाज पर कोई प्रभाव नही पड़ा। पर इस बार फरमानी नाज की एक चोरी पकड़ी गई है और इसी के कारण यूट्यूब ने उनका हर-हर शंभू गाने को हटा दिया है। आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

फरमानी बन गई स्टार

हर-हर शंभु (Har Har Sambhu) गाना तो आपने सुना ही होगा। इस गाने के कारण रातों-रात फरमानी स्टार (Star) बन गईं। उन्होंने इतने अच्छे से आवाज में इसको गाया की लोगों को यह गाना दिल में उतर गया और वह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय (Popular) बन गईं। पर अब फरमानी पर चोरी के आरोप लग रहे हैं।

ओरिजनल नही है गाना

सावन के महीने (Sawan Month) में हर-हर शंभू के गाने की गूंज हर घर में हो रही थी। अब इस गाने को लेकर कई आरोप फरमानी पर लग रहे हैं। दरअसल, जिस गाने को फरमानी ने गाया है वह उनका अपना गाना नही है। यह किसी और के द्वारा लिखा गया गाना है जिसे फरमानी ने गाया है।

जीतू शर्मा गाने के लेखक

आपको बता दें कि इस गाने के असली लेखक जीतू शर्मा (jeetu sharma) हैं। जीतू ने मीडिया (Media) वालों से बात करते हुए कहा था कि उनका गाना अगर फरमानी द्वारा गाया गया है इसपर उन्हें कोई एतराज नही है पर इस गाने का क्रेडिट उन्हें भी मिलना चाहिए।

यूट्यूब ने गाने को हटाया

जीतू शर्मा के क्रेडिट वाले बात पर फरमानी की कोई प्रतिक्रिया नही आई। अब जीतू शर्मा के विरोध के बाद उन्हें यूट्यूब (You Tube) से गाना हटाना पड़ा। क्योंकि गाने का असली कॉपी राइट जीतू शर्मा के पास है। आपको बता दें कि कॉपी राइट के तहत अगर आप किसी का कंटेंट, वीडियो, या फिर फोटो लेते हैं, तो उसे आप बिना क्रेडिट दिये नहीं ले सकते।

कौन हैं जीतू शर्मा

ओडिशा के रहने वाले जीतू शर्मा का बचपन काफी गरीबी में बीता है। उनके पिता सब्जी की दुकान चलाते थे जिससे वह 12वीं तक की पढ़ाई कर पाए। उन्हें लिखने का बहुत शौख है। जीतू शर्मा ने हर-हर शंभू गाना उन्होंने इसी साल अप्रैल में लिखा था। गाने को रिकॉर्ड उन्होंने अभिलिप्सा पंडा के साथ और इसी साल मई में उन्होंने यूट्यूब पर इसे पोस्ट किया और यह गाना हिट हो गया।

यह भी पढ़ें: बोतल में नही मिली पेट्रोल, साइकिल में बांध ली टंकी, लड़के ने निकाला कमाल का जुगाड़, वायरल हुआ वीडियो

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -