सोशल मीडिया (Social Media) पर आई एक ख़बर के मुताबिक राजस्थान कैडर (Rajasthan Cader) की 2016 बैच की यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) टीना डाबी (Tina Dabi) फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनकी शादी प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) जो 2013 बैच के आईएएस (IAS Officer) है, उनसे होने जा रही है। टीना डाबी एवं प्रदीप गवांडे की शादी जयपुर (Jaipur) के एक निजी होटल में 22 अप्रैल (April) को होने जा रही है। आइये जाने पूरी ख़बर।
वर्ष 2018 में टीना डाबी ने अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) से शादी की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकी। दोनों ने शादी के 2 वर्षो के अंदर आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। टीना डाबी ने दुबारा शादी करने का फैसला लिया है, इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर पोस्ट (Post) के जरिए दिया।

दोनों की दूसरी शादी है
जानकारी के मुताबिक आईएएस प्रदीप गवांडे की भी यह दूसरी शादी है। दोनों फिर से 2022 में दोबारा शादी करने का फैसला लिया है।

इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी जानकारी
इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के 1.4 मिलीयन फॉलोअर्स (Million) है। अखिल भारतीय सेवा (Akhil Bhartiya Seva) टॉप करने वाली टीना डाबी ब्यूरोक्रेसी (Bureaucracy) में सबसे ज्यादा फेमस आईएएस ऑफिसर के लिस्ट में शामिल है। सोशल मीडिया पर टीना आजकल प्रदीप गवांडे से शादी को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है।
