आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी। इस वायरल फोटो में दस के नोट पर एक संदेश लिखा था। संदेश के अनुसार कुसुम नाम की लड़की जो कि विशाल नाम के लड़के से प्यार करती है उसने विशाल को अपनी शादी के बारे में बताया था। वायरल नोट में उस लड़की ने विशाल से भगाकर ले जाने के लिए भी कहा था।
नोट में लिखा था 26 अप्रैल को है शादी
वायरल हो रहे नोट में कुसुम ने लिखा था कि मेरी शादी 26 अप्रैल को है। 26 अप्रैल से पहले मुझे भगा कर ले जाना। उन्होंने यह मैसेज अपने प्रेमी विशाल के लिए लिखा था। हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि कुसुम और विशाल की पहचान क्या है। वह भारत के किस क्षेत्र के निवासी हैं।

दूसरी तस्वीर में विशाल ने किया था आने का वादा
जब कुसुम का मैसेज वायरल हुआ उसके बाद दस के नोट पर लिखा विशाल का जवाब भी वायरल हुआ। इस जवाब में विशाल ने कुसुम से वादा किया कि वह उसे लेने 26 अप्रैल से पहले जरूर आएगा। उसने लिखा कि मैं भी कुसुम तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम्हारे बिना रह नहीं सकता। इसलिए तुम बेफिक्र रहो मैं तुम्हें लेने जरूर आऊंगा।

अब तीसरा नोट हुआ वायरल
कल 26 अप्रैल थे यानी कि कल ही कुसुम की शादी थी। एक तरफ जहां विशाल ने शादी से पहले कुसुम को भगा ले जाने का वादा किया था तो सब लोग उम्मीद कर रहे थे की विशाल अपना वादा निभाया गा। लेकिन ऐसा हो न सका अब एक तीसरी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कुसुम ने विशाल के लिए आखिरी संदेश छोड़ा है। इस तीसरी संदेश के अनुसार कुसुम की शादी हो चुकी है और विशाल वहां पहुंच नहीं पाया। कुसुम ने अंत में यह भी लिखा है कि भले ही मेरी शादी किसी और से हो गई लेकिन मेरे दिल में हमेशा विशाल ही रहेगा।

आपको कुसुम और विशाल की यह प्रेम कहानी कैसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। इसके अलावा इस पोस्ट को शेयर करके अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि कुसुम का यह आखरी मैसेज विशाल को मिल सके।