28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

इंजीनियर की नौकरी छोड़कर शुरू किया चाय का बिजनेस, आज है करोड़ों का टर्नओवर: Chai calling

ऐसे तो कम पढ़े-लिखे लोगो को छोटे जॉब एवं कम आमदनी में ही अपना गुजर-बसर करना पड़ता है, लेकिन कभी कभी ज्यादा पढ़े-लिखे लोग भी कुछ अलग कर गुज़रते हैं। आज हम आपको दो दोस्त प्रीतम शर्मा (Pritam sharma) एवं अभिनव टंडन (Abhinav tandan) के बारे में बातएगें, उन्होंने अपनी इंजीनियर की नौकरी छोड़ चाय का बिजनेस शरू किया और आज करोड़ो कमा रहे हैं।

अभिनव टंडन एवं प्रीतम शर्मा का परिचय- Abhinav tondon and Pritam sharma success story

उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो दोस्त प्रीतम शर्मा और अभिनव टंडन इंजीनियर की नौकरी छोड़कर चाय का बिजनेस शुरू किए। प्रीतम शर्मा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं एवं उनके मित्र अभिनव टंडन इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर है। दोनों मित्रों की हमेशा से इच्छा थी कि वह अपना बिजनेस करें लेकिन पहले नौकरी करके बिजनेस के लिए पैसे कमाना चाहते थे ताकि अपना बिजनेस शुरू कर सके।

चाय कॉलिंग नाम से शुरू किया बिजनेस- Chai calling startup

अभिनव अपने पिछले दिनों के बारे में बताते हैं कि कॉलेज के पढ़ाई के दौरान या ऑफिस में काम करने के दौरान उन्हें जब चाय पीने की इच्छा होती थी तब उन्हें चाय की दुकान पर जाना पड़ता था। दुकान के गंदे वातावरण को देखकर अभिनव का मन भटक जाता था लेकिन मजबूरीवश उन्हें उसी व्यवस्था में चाय पीनी पड़ती थी। उन्होंने सोचा कि अगर इस चाय को साफ-सुथरे तरीके से बनाया जाए तो अधिक संख्या में लोग चाय पीने आयेंगे और तभी से चाय कॉलिंग की शुरुआत हुई।

अच्छी नौकरी छोड़ चाय का बिजनेस करना आसान नहीं था

अभिनव एवं प्रीतम ने इंजिनियर की नौकरी छोड़ कर चाय का बिजनेस शुरू किया। दरअसल, वो अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई समाप्त कर नौकरी करने लगे थे। अपना बिजनेस शुरू करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ 1 लाख रुपये की बचत से चाय का बिजनेस शुरू किया। उन्होंने अपनी पहली चाय की दुकान नोएडा के सेक्टर नंबर 16 की मेट्रो स्टेशन के पास शुरू किया एवं उनका बिजनेस अच्छा चला। इसके बाद उन्होंने अन्य शहरों में भी चाय कॉलिंग (Chai calling) नाम से अपना बिजनेस शुरू किया। चाय की होम डिलीवरी करने के लिए दोनों मित्रों ने चाय पर गेट का शुरुआत किया। 15 मिनट में चाय फोन कॉल के माध्यम से होम डिलीवर हो जाने लगी।

5 रु से 25 रु तक मिलती है चाय

चाय कॉलिंग (Chai calling) में 15 अलग-अलग प्रकार के चाय उपलब्ध है। लोग जैसा चाय पसंद करते हैं उन्हें वैसा ही दिया जाता है। चाय की प्राइस भी 5 रु से 25 रु तक की रखी गई है ताकि हर कोई चाय पी सके। 1 लाख से शुरू किये गए इस बिजनेस का वर्ष 2014-15 में 50 लाख का टर्न ओवर हुआ। वर्तमान में इनके बिजनेस का टर्नओवर करोड़ों में है। अपने बिजनेस के लिए दोनों दोस्त कॉलेज के दिनों में बिजनेस मैगजीन पढ़ते थे ताकि उन्हें कोई बिजनेस का आईडिया मिल सके। चाय कॉलिंग (Chai calling) नाम का बिजनेस शुरू कर के दोनों दोस्त वर्तमान में करोड़ों कमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तैयारी के लिए खुद छोड़ी नौकरी, घरवालों ने छोड़ा TV देखना, सबके त्याग और संघर्ष से बनीं IAS अफसर

आप भी अपने आईडिया को हकीकत में बदल सकते हैं। बस ज़रूरत है सच्चे लगन की।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -