28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

मेडिकल की नौकरी छोड़कर अचानक शुरू की UPSC की तैयारी, चौथे प्रयास में बनें IAS अफसर

UPSC परीक्षा पास करने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है। सफल होने के लिए ज्यादा देर तक पढ़ना जरूरी नहीं है बल्कि ज्यादा से ज्यादा कंसेप्ट क्लियर करना जरूरी है। इस परीक्षा में कई लोग पहली बार में ही सफल हो जाते है लेकिन कईयों को सालों मेहनत करनी पड़ती हैं। आज हम आपको IAS गोपाल कृष्ण के बारे में बताएंगे जिनका सिर्फ एक ही सपना था- “IAS ऑफिसर बनना।”

सपना पूरा करने के लिए नौकरी छोड़ दी

तीन साल तक गोपाल मेडिकल फील्ड में नौकरी करते रहें, फिर एक दिन अचानक उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और UPSC परीक्षा की तैयारी करने लगें। गोपाल का यह निर्णय बहुत ही कठिन था लेकिन एक बार जब उन्होंने निर्णय ले लिया तो फिर इसमें जी-जान लगा दिया।

शुरुआत में मिली असफलता

पहले प्रयास में गोपाल ने प्रीलिम्स और मेंस दोनों क्लियर कर लिया लेकिन इंटरव्यू के बाद उनका चयन नहीं हो पाया। दूसरे प्रयास में भी इंटरव्यू तक पहुंच गए, लेकिन मेरिट में उनका नाम नहीं आया। तीसरे प्रयास में वो सफल रहें। उन्हें 786वां रैंक प्राप्त हुआ। लेकिन उन्हें अपनी इस सफलता से खुशी नहीं मिली। रैंक के मुताबिक उन्हें इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विसेज के लिए चुना गया लेकिन गोपाल को यह मंजूर नहीं था। उनका सपना सिर्फ IAS अधिकारी ही बनना था इसीलिए उन्होंने फिर से परीक्षा देने का निर्णय किया।

देखें उनके इंटरव्यू का वीडियो

आखिरकार चौथे प्रयास में सपना पूरा हुआ

2017 में वो अपने चौथे प्रयास में कामयाब रहे और 256वीं रैंक के साथ उनका IAS अधिकारी बनने का सपना पूरा हुआ। आखिरकार गोपाल कृष्ण IAS अधिकारी बन ही गए। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि सबसे पहले अपने सिलेबस को समझें और उसके अनुसार पढ़ाई को प्लान करें। अगर पढ़ाई प्लान के मुताबिक की जाए तो रिजल्ट बेहतर हो सकता है। गोपाल के अनुसार हमें एक डायरी में अपने प्लान को लिख लेना चाहिए और जब भी पढ़ाई करने बैठें तो उस प्लान को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। इससे हमें सफलता जरूर मिलेगी।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -