23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

पंचायत’ के ‘विकास भइया’ दिखे बाथटब में, फैंस बोले- प्रधान जी बुला रहे हैं खेत में

आप सभी को पंचायत वेब सीरीज याद तो होगी ही, यह वो वेब सीरीज है जिसने अपने किरदार और स्टोरी लाइन के दम पर बहुत से लोगों का दिल जीता है। इस वेब सीरीज के सबसे अनोखे किरदार विकास भैया का रोल कर रहे चंदन रॉय पूरी तरह जमे हैं, इस बीच उनकी पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही हैं जिसमें वह एक बाथटब (Bathtub) में एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं।

पंचायत में कमाल का अभिनय

पंचायत वेब सीरीज के एक्टर चंदन रॉय पंचायत के बाद से लाइमलाइट में आए हैं। उनकी कमाल के एक्टिंग के बाद से फैंस उनसे बेहद इंप्रेस हुए हैं जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया के अकाउंट पर फॉलोअर्स भी बढ़ गए हैं। विकास भैया की एक मजेदार फोटो खूब वायरल हो रही है।

Internet

एन्जॉय कर रहे हैं चंदन

चंदन रॉय की वायरल फोटो चंदन की यह फोटो 22 मार्च की है, जिसमें वह अपने बाथटब में एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं। फोटो से साफ नजर आ रहा है कि वह कितने रिलैक्स फील कर रहे हैं। अपने इस फोटो के साथ उन्होंने एक मस्त कैप्शन भी लिखा है “भाड़े दुनिया में रहो गम–जदा या साद रहो, ऐसा कुछ कर के चलो की बहुत याद रहो…. मीर तकी मीर,”

Internet

लोगों के फनी कमेंट

इस फोटो पर लोगों ने खूब फनी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा– विकास भैया प्रधान जी बुला रहे हैं खेत में, तो दूसरे ने लिखा– अमीर लोग. लेकिन इस यूजर का कमेंट बहुत फनी है– का विकास चा! भोरे भोरे कुआं में काहे चल गए जी? झागे निकल रहा है।

Internet

यह भी पढ़ें: गया में है सबसे बड़ी कुरान, दुनिया भर से लोग आते हैं देखने- जाने खासियत

वेब सीरीज से पहले की फ़ोटो

यह फोटो चंदन में पंचायत की सीजन 2 से रिलीज होने से पहले पोस्ट की थी, जिसके कारण कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने पंचायतों के रिलीज होने को लेकर सवाल किया है। पंचायत 2 अपने पहले सीजन की तरह ही लोगों से भरपूर प्यार पा रही है। TVF के इस सीरीज में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, जितेंद्र कुमार अहम रोल में हैं।

Internet

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -