आप सभी को पंचायत वेब सीरीज याद तो होगी ही, यह वो वेब सीरीज है जिसने अपने किरदार और स्टोरी लाइन के दम पर बहुत से लोगों का दिल जीता है। इस वेब सीरीज के सबसे अनोखे किरदार विकास भैया का रोल कर रहे चंदन रॉय पूरी तरह जमे हैं, इस बीच उनकी पुरानी फोटो खूब वायरल हो रही हैं जिसमें वह एक बाथटब (Bathtub) में एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं।
पंचायत में कमाल का अभिनय
पंचायत वेब सीरीज के एक्टर चंदन रॉय पंचायत के बाद से लाइमलाइट में आए हैं। उनकी कमाल के एक्टिंग के बाद से फैंस उनसे बेहद इंप्रेस हुए हैं जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया के अकाउंट पर फॉलोअर्स भी बढ़ गए हैं। विकास भैया की एक मजेदार फोटो खूब वायरल हो रही है।

एन्जॉय कर रहे हैं चंदन
चंदन रॉय की वायरल फोटो चंदन की यह फोटो 22 मार्च की है, जिसमें वह अपने बाथटब में एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं। फोटो से साफ नजर आ रहा है कि वह कितने रिलैक्स फील कर रहे हैं। अपने इस फोटो के साथ उन्होंने एक मस्त कैप्शन भी लिखा है “भाड़े दुनिया में रहो गम–जदा या साद रहो, ऐसा कुछ कर के चलो की बहुत याद रहो…. मीर तकी मीर,”

लोगों के फनी कमेंट
इस फोटो पर लोगों ने खूब फनी कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा– विकास भैया प्रधान जी बुला रहे हैं खेत में, तो दूसरे ने लिखा– अमीर लोग. लेकिन इस यूजर का कमेंट बहुत फनी है– का विकास चा! भोरे भोरे कुआं में काहे चल गए जी? झागे निकल रहा है।

यह भी पढ़ें: गया में है सबसे बड़ी कुरान, दुनिया भर से लोग आते हैं देखने- जाने खासियत
वेब सीरीज से पहले की फ़ोटो
यह फोटो चंदन में पंचायत की सीजन 2 से रिलीज होने से पहले पोस्ट की थी, जिसके कारण कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने पंचायतों के रिलीज होने को लेकर सवाल किया है। पंचायत 2 अपने पहले सीजन की तरह ही लोगों से भरपूर प्यार पा रही है। TVF के इस सीरीज में नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, जितेंद्र कुमार अहम रोल में हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।