सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो हमें हसने पर मजबूर कर देती है और कई वीडियो देख हम इमोशनल हो जाते हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं इस वीडियो के बारे में।
बब्बर शेर के साथ नन्हा शावक
वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वाइल्ड लाइफ वीडियो में एक बब्बर शेर (Lion) को छोटे नन्हें शावकों (Cubs) से पीछा छुड़ाते हुए देखा जा रहा है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक बब्बर शेर के पीछे चार छोटे नन्हे शावक देखे जा रहे हैं।

नन्हें शावक द्वारा शेर का पीछा
नन्हें शावक बड़े बब्बर शेर का पीछा कर रहे हैं। बब्बर शेर नीचे पड़े किसी वस्तु को सूंघने की कोशिश करता है लेकिन नन्हें शावकों को अपने पीछे देख वहां से भाग खड़ा होता है। भागते हुए बब्बर शेर आगे कुछ दूर जा कर रुकता है लेकिन शावक उसके पीछे ही रहते है जिसे देख वह फिर से भागने लगता है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
बब्बर शेर का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगो को ख़ूब पसंद आ रहा है और लोग बढ़-चढ़ कर इस वीडियो पर लाइक (Like) और कमेंट (Comment) भी कर रहे है। लोगों को यह आश्चर्य भी हो रहा है कि बब्बर शेर जिससे सभी डरते हैं वह नन्हें शावकों से कैसे डर रहा है। आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।