28.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

1 घंटे तक बिना पलक झपकाए देखते रहे सूर्य को, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, हो रही वाहवाही

हमारे देश के लोग हमेशा ऐसे-ऐसे अद्भुत कार्य कर दिखाते है जो बहुतों के लिए नामुमकिन होता है। आज हम आपको एक ऐसा ही नामुमकिन कार्य कर दिखाने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के एम.एस वर्मा (M.S Varma) के बारे में बताएंगे। आइए एम.एस वर्मा के बारे में जानें……

एम.एस वर्मा ने किया अदभुद कार्य

एम.एस वर्मा (M.S Varma) एक रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर है। उन्होंने अपने 70 वर्ष की आयु में एक घंटे तक बिना पलक झपकाए सूर्य को देखने का रिकॉर्ड बनाया हैं। सरकारी डॉक्टरों और ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन की टीम की समझ से बिना पलक झपकायें 1 घंटे तक सूर्य को देखने का रिकॉर्ड बनाने से उनका नाम “गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” में दर्ज करने के लिए तैयार है।

यह कार्य बेहद कठिन है

सूर्य की किरणें आंखों पर पड़ते ही हर किसी की आंखें चौधिया जाती है या बंद हो जाती है लेकिन 1 घंटे तक सूर्य की रोशनी पर खुली आंखों से फोकस करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन एम.एस वर्मा ने इस कार्य को बड़ी आसानी से पूरा किया है। यह कठिन कार्य करने के बाद भी उनके आँखें पूरी तरह से ठीक है। वहां उपस्थित राजनीतिक साहित्यकार एवं अन्य लोगों ने उन्हें इस कार्य को करने के लिए बधाई दिया है।

दीपक के लौ से नज़रें मिलाते थे

एम.एस वर्मा इस कार्य की शुरुआत के बारें में मीडिया रिपोर्ट्स को बताते है कि उन्होंने 25 साल पहले अपने गुरु की अनुमति से इस कार्य को शुरू किया था। पहले दीपक की लौ से नजरें मिलाया करते थे और फिर धीरे-धीरे सूर्य से नजरें मिलाने लगे।

70 वर्ष की आयु में भी आँखों की रोशनी कम नहीं हुई

आश्चर्य की बात यह है कि 70 वर्ष की आयु होते हुए भी उनकी आंखों की रोशनी में तनिक भी कमी नहीं है। अपने गुरु से प्रेरणा लेकर पिछले 25 वर्षों से लगातार इस कार्य को कर रहे हैं। अपने गुरु से मिले आशीर्वाद से अपने सामान्य आंखों से सूर्य को देखने का कार्य शुरू कर बिना पलक झपकाए तकरीबन 1 घंटे तक सूर्य को देखने का रिकॉर्ड कायम किया है।

नेशनल रिकॉर्ड बना चुके है

एम.एस वर्मा अपने इस अद्भुत कार्य में नेशनल रिकॉर्ड बना चुके हैं। उनके अनुसार कोई भी व्यक्ति इस कार्य में उनसे मुकाबला नहीं कर सकता। वे मीडिया रिपोर्ट्स को बताते है कि उनके द्वारा किया गया इस कार्य का संबंध योग से है।

यह भी पढ़ें: कोल्डड्रिंक की खाली बोतल से बनाएं बेहद खूबसूरत गमला, क्लिक कर सीखिए तरीका

लोगों ने किया प्रेरित

लोग उन्हें अपना नाम “गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड” में दर्ज करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं लेकिन इससे पहले 2019 में 21 जनवरी को प्रदीप बेलगावी ने बिना पलक झपकाए 10 मिनट तक सूर्य को देखने का रिकॉर्ड बनाया है, इसके बाद एम.एस वर्मा ने पूरे 1 घंटे तक बिना पलक झपकाए सूर्य को देखने का रेकॉर्ड बनाये है इसीलिए उन्होंने अपना नाम “गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड” मे दर्ज कराने की मांग की है।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -