गर्मी का मौसम बेचैनी से भरा हुआ होता है। इस मौसम में शरीर में हर समय पसीना आता ही रहता है। अगर बिजली न रहे तो जीना मुश्किल हो जाता है। शहर में अधिक बिजली रहने से थोड़ी राहत मिलती है पर गांव में बिजली न होने से परेशानी अधिक बढ़ जाती है। (Mini solar Power Generator) पर अब आपको चिंतित होने की जरूरत नही है।
क्योंकि अब बाजार में नया मिनी सोलर जेनरेटर ( Mini Solar Generator) आया है जो बिना बिजली के आपके पूरे घर को रौशन करेगा। इस जेनरेटर से आप अपने घर के मोबाइल, लैपटॉप, पंखा, टीवी आदि उपकरण चला सकते हैं। इसकी अनेक खूबियां हैं। आइये जानते हैं इस नए सोलर जेनरेटर के खूबियों के बारे में।
मिनी सोलर जेनरेटर
गर्मियों से बचने के लिए अब बाजार में नया सोलर जेनरेटर आ गया है। इस नए सोलर जेनरेटर के इस्तेमाल से आप अपने घर के कई उपरण को चला सकते हैं। बिजली की समस्या को अब यह जेनरेटर पूरी तरह खत्म करेगा। अगर आप कही बाहर रहते हैं और एक छोटे जेनरेटर की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया विकल्प (Option) होगा।

काफी छोटा है यह जेनरेटर
इसका जेनरेटर आकार बेहद छोटा है जिसे आप कही ले जा भी सकते हैं। यह नया सोलर जेनरेटर चार्जिंग सिस्टम (Charging System) के साथ आता है। पुराने जेनरेटर की तरह इसमें डीजल डालने की कोई जरूरत नही है। इसे बस चार्ज करना होता है और यह अपना काम करने लग जाता है।
सूरज की रौशनी से होता है चार्ज
इस मिनी सोलर जेनरेटर के साथ आपको एक पावर एडॉप्टर और एक कार चार्जर मिलता है। इसका वजन मात्र 1.89 किलोग्राम है। इसे सूरज की रोशनी (sunlight) में चार्ज (Charge) किया जा सकता है। इसमें बैटरी की सुविधा भी देने के कारण यह काफी आकर्षक बन जाता है। आप इसे ऑनलाइन माध्यम से ख़रीद सकते हैं यह अमेजन (Amazon) पर आसानी से उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सबसे युवा बल्लेबाज
काफी कम कीमत में उपलब्ध
इस मिनी सोलर जेनरेटर के अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 19000 रुपये है यानी कि अगर आप दूसरा कोई जेनरेटर खरीदते हैं तो आपको ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है पर वही आप अगर इस मिनी सोलर जेनरेटर को खरीदते हैं तो आपको मात्र 19000 रुपए में आप इसे अपने घर ला सकते हैं।
Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें।
