अधिकांश लोग अपने आय के मुताबिक रेलगाड़ी (Train) से सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। रेलगाड़ी सफर के लिए अन्य सेवाओं से कम कीमत एवं आरामदायक के रूप में एक बेहतर विकल्प है। अगर भारत की बात करें तो भारत में एक से बढ़ कर एक आरामदायक महंगी ट्रेन भी उपलब्ध है। इन्ही महंगी ट्रेनों में से एक ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस (Maharaja Express) है जिसमे यात्रियों को विशेष सुविधा दी जाती है। आइए जानते हैं इस लग्जरी ट्रेन के बारे में।
IRCTC करती है ऑपरेट
दरअसल इस लग्जरी ट्रेन को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC ) द्वारा ऑपरेट किया जाता है। इस ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुशाग्र (Kushagra) नाम के वीडियो क्रिएटर ने शेयर किया है। वह अपनी इस वीडियो में महाराजा ट्रेन की सभी लग्जरी सुविधाओं के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यात्रियों के लिए बिंदास सफर
दिखाए जा रहे इस वीडियो में ट्रेन के सबसे महंगे कोच को दिखाया गया है। वीडियो के शुरू होने पर एक व्यक्ति को महाराजा ट्रेन (Maharaja Train) के कमरे को खोलते हुए देखा जा रहा है। कमरे के अंदर खाना खाने की जगह, शॉवर वाला बाथरूम और दो मास्टर बेडरूम भी दिखाया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि यात्री इस ट्रेन में बिंदास सफर कर सकते हैं।
ट्रेन का लाखों में किराया
आगे इस कोच के किराए की बात की जाए तो आप यकीन नहीं कर पाएंगे। दरअसल, कुशाग्र ने अपने इस वीडियो (Video) में बताया है कि ट्रेन के इस कोच का किराया तकरीबन 19 लाख से भी अधिक है। वहीं इस ट्रेन की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार यह ट्रेन चार अलग-अलग रूटों पर चलाई जाती है। इस ट्रेन का सफर 7 दिनों के लिए होता है।

रूट का चयन करने की आजादी
अगर आपको इस लग्जरी ट्रेन में सफर करना है तो आप रूट का चयन कर अपने सफर का लुफ्त उठा सकते हैं। इंडियन रेलवे महाराजा एक्सप्रेस के जरिए द इंडियन पैनोरमा, भारत की विरासत, द इंडियन स्प्लेंडर और भारत के खजाने नाम की चार अलग-अलग यात्राओं की पेशकश कर रही है। इस ट्रेन की किराए की बात की जाए तो 500000 से लेकर 2000000 रुपए तक की है।
ट्रेन में महाराजा जैसी सुविधा
ट्रेन के नाम के जैसे ही यात्रियों को महाराजाओं जैसी सुविधा दी जाती है जैसे कि सभी कोच (Coach) में बड़ी-बड़ी एवं सुंदर खिड़कियां, लाइव टीवी एयर कंडीशन, कंप्लीमेंट्री मिनी बार समेत और कई लग्जरी सुविधाएं दी जाती है। इस वीडियो के बारे में कुशाग्र बताते हैं कि वीडियो बनाने के लिए उन्हें ऑफिशियल परमिशन लेना पड़ा था। जिसके बाद कुशाग्र अपने दोस्त अमित राज के साथ इस वीडियो को सूट कर पाए थे जो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: किशनगंज में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, साफ-सफाई को लेकर लोग नाराज
लोगों के खूब कमेंट
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इतनी महंगी टिकट खरीदने से तो अच्छा है कि मैं कोई प्रॉपर्टी खरीद लूं, वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि इतने पैसों में तो मैं न्यूयॉर्क घूम लूंगा और भी लोग इस ट्रेन के बारे में अलग-अलग कॉमेंट करते हुए देखे जा रहे है।