मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे बड़े कारोबारीयों में से एक हैं। साथ ही उनके परिवार के सदस्यों की एजुकेशन की बात की जाए तो सब एक से बढ़ कर एक पढ़ाई किए हुए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि मुकेश अंबानी के परिवार में कौन कितना पढ़ा-लिखा है।
नीता अंबानी
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) भी काफी पढ़ी लिखी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई (Mumbai) के नरसी मोजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट से कॉमर्स विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही वह एक प्रशिक्षित भारतनाट्यम नर्तकी भी हैं।


अंबानी की बड़ी बहू श्लोका
मुकेश अंबानी की बड़ी बहू एवम् आकाश अंबानी (Akash Ambani) की पत्नी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) एक हीरा व्यापारी की बेटी हैं। उन्होंने क्रिस्टल विश्वविद्यालय, न्यू जर्सी संयुक्त राज्य अमेरिका से Anthropologyमें डिग्री प्राप्त की है। साथ ही उन्हें सामाजिक कार्य में बेहद दिलचस्पी है।


अंबानी की छोटी बहू
मुकेश अंबानी की छोटी बहू एवम् अनंत अंबानी (Anant Ambani) की पत्नी राधिका मर्चेंट (Radhika Marchent) भी काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है। इसके अलावा उन्होंने वर्ष 2017 में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।


ईशा अंबानी
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) भी काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजि से ग्रेजुएशन किया है। साथ ही उन्होंने साउथ एशियन स्टील की पढ़ाई भी की है और कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री भी प्राप्त की है।



अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।