29.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023

हरियाणवी गाने पर भाभी-ननद की जोड़ी ने किया ज़बरदस्त डांस, देखें Viral वीडियो

सोशल मीडिया के जमाने में लोग तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करके फेमस होना चाहते हैं। इसी क्रम में आज हम आपके सामने ननंद और भाभी की जोड़ी का शानदार वीडियो लेकर आए हैं। इस वीडियो में दोनों ने बेजोड़ डांस किया है जिसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा।

Screenshot from video uploaded on youtube by byohbaraat

लाल साड़ी में नजर आ रही है भाभी

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी ने लाल कलर की साड़ी पहन रखी है। तो वही ननद सफेद लिबास में है। दोनों हरियाणवी गाना ‘बावन गज का दामन’ पर डांस कर रही हैं। इन दोनों के डांस मूव्स भी आपस में मिलते हैं। जैसे ही इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया। यह वायरल हो गया। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

देखें वीडियो

ByohBaraat नाम के यूट्यूब चैनल से किया गया अपलोड

इस वीडियो को यूट्यूब पर ByohBaraat नाम के चैनल से अपलोड किया गया है। इस वीडियो की embedding allow करने के लिए हम इस चैनल के एडमिन को धन्यवाद देते हैं। भाभी और ननद की जोड़ी का यह डांस आपको कैसा लगा कमेंट में हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें जिससे कि आपके यार दोस्त भी इसे देख सके। ऐसे ही और कंटेंट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -