सोशल मीडिया के जमाने में लोग तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करके फेमस होना चाहते हैं। इसी क्रम में आज हम आपके सामने ननंद और भाभी की जोड़ी का शानदार वीडियो लेकर आए हैं। इस वीडियो में दोनों ने बेजोड़ डांस किया है जिसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा।

लाल साड़ी में नजर आ रही है भाभी
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भाभी ने लाल कलर की साड़ी पहन रखी है। तो वही ननद सफेद लिबास में है। दोनों हरियाणवी गाना ‘बावन गज का दामन’ पर डांस कर रही हैं। इन दोनों के डांस मूव्स भी आपस में मिलते हैं। जैसे ही इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया। यह वायरल हो गया। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
देखें वीडियो
ByohBaraat नाम के यूट्यूब चैनल से किया गया अपलोड
इस वीडियो को यूट्यूब पर ByohBaraat नाम के चैनल से अपलोड किया गया है। इस वीडियो की embedding allow करने के लिए हम इस चैनल के एडमिन को धन्यवाद देते हैं। भाभी और ननद की जोड़ी का यह डांस आपको कैसा लगा कमेंट में हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट को शेयर करें जिससे कि आपके यार दोस्त भी इसे देख सके। ऐसे ही और कंटेंट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।