नेशनल हाईवे के बारे में हम जब कभी भी सोचते हैं तो मन बहुत ही खुश हो जाता है। नेशनल हाईवे की सड़क साफ़-सुथरी और चकाचक होती है जिस पर गाड़ियां हवाईजहाज के स्पीड (Speed) में भागती है और जब गाड़ी स्पीड में भागती है तो एक अलग ही खुशी का अनुभव होता है। आज हम आपको बिहार के NH-227 के बारे में बताएंगे जो अपने बदहाल स्थिति को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। आइये जानते हैं इस सड़क के बारे में।
गड्ढों वाली सड़क का तस्वीर वायरल
बिहार का NH-227 इतना बदहाल है कि देखने में पता ही नहीं चल रहा है के गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे। सोशल मीडिया (Social Media) पर NH-227 की तस्वीर ख़ूब वायरल (Viral) हो रही हैं। आप इस नेशनल हाईवे को देखकर अंदाज़ा लगाइए कि आखिर राष्ट्रीय मार्ग की यह स्थिति कैसे हो गई? बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) जिले की यह सड़क “गड्ढों वाली सड़क” के नाम से मशहूर है। यह सड़क कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरती है एवं इस सड़क का रिकॉर्ड सरकार के यहां NH-227 के नाम से दर्ज़ है।

सड़क में सबसे बड़ा गड्ढा
इस गड्ढे वाली सड़क की लंबाई 20 किलोमीटर है और इस सड़क का निर्माण 25 करोड़ रुपए में किया गया था जिसके बाद भी इस सड़क की हालत बहुत ही ख़राब है। इस गड्ढे वाली सड़क पर बहुत ही अधिक गड्ढे होने के कारण शुरुआत से ही यहां जाम का सामना करना पड़ता है। इस सड़क पर सबसे बड़ा गड्ढा 100 फिट का है। इस सड़क पर छोटी गाड़ियों के साथ बड़ी-बड़ी गाड़ियां ट्रक एवं बस जैसे वाहन भी गुजरते हैं जिसके वजह से यहां हमेशा हादसे का डर बना रहता है।
ड्रोन से लिया गया है वीडियो
इस गड्ढे वाली सड़क की तस्वीर एवं वीडियो (Video) आए दिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ड्रोन से लिया गया है जिसे देखते ही डर लगता है। कई लोग पूछ रहे हैं कि यह सड़क कहां का है। वहीं कई लोग कह रहे हैं कि इस सड़क पर कौन कहां गिर जाए कहना मुश्किल है। सड़क पर गाड़ी भी पलट सकती है। इस सड़क पर गड्ढे इतने अधिक है कि इसकी गिनती कर पाना भी मुश्किल है। जब हम किसी हाईवे से गुजरते हैं तो एक सुकून का अनुभव करते हैं लेकिन इन गड्ढों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को कितनी मुसीबतों का सामना करना पड़ता होगा।

देखें वीडियो
है ना गजब का बिहार।
— Mukesh singh (@Mukesh_Journo) June 23, 2022
यह मधुबनी जिला से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे है।
पता करना मुश्किल है की सड़क गढ़े में है या गढ़े में सड़क।#Bihar pic.twitter.com/eY8C7SkGKu
यह भी पढ़ें: Motorola ने लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता फ़ोन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर, जानिए दाम
काम छोड़ कर भाग जाते हैं ठेकेदार
सड़क के किनारे बसे गांव की स्थिति और भी बदहाल है। इस सड़क के बारे में यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पिछले 7 सालों से ऐसी ही है। सड़क की यह स्थिति 2015 से ही ऐसी ही है। सड़क की स्थिति खराब होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस सड़क को बनाने के लिए तीन बार टेंडर जारी किया गया था लेकिन सड़क को बनाने की जिम्मेदारी लेने वाला ठेकेदार कुछ दूर सड़क बनाने के बाद काम छोड़ कर भाग जाते हैं।
वीआईपी को भी करना पड़ता है जाम का सामना
इस सड़क से होकर गुजरने वाली गाड़ी आम जनता से लेकर भी वीआईपी (VIP) सबको जाम का सामना करना पड़ता है। सब की गाड़ी इन गड्ढों से होकर गुजरती है लेकिन इस सड़क को कोई नहीं बदलना चाहते हैं। बरसात के समय में जब गड्ढों में पानी भर जाता है तो इस सड़क से गुजरना और भी खतरनाक हो जाता है। मुसाफिर की मुश्किलें काफी बढ़ जाती है। बारिश के मौसम में कई लोगो के घर में भी बारिश का पानी घुस जाता है और जब पानी सूख जाता है तो स्थानीय लोगो को कीचड़ की समस्या का सामना करना पड़ता है। हर 20 फीट पर यहां एक बड़ा सा गड्ढा देखने को मिलता है।

सड़क में गड्ढे है या गड्ढे में सड़क कहना मुश्किल
तालाब में मछली खोजने जैसा ही कार्य इस नेशनल हाईवे पर सड़क खोजना है। इस गांव के लोग जब कोई भी कोई भी सामान ऑनलाइन (Online) मंगवाते है तो चालक गांव में सामान डिलीवरी करने से मना कर देता है क्योंकि यहां सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क हैं। इस वायरल वीडियो एवम् तस्वीर के तहत पथ निर्माण मंत्री को शायद इस सड़क की सूचना मिली होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पथ निर्माण मंत्री कार्रवाई की राग अलाप रहे हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।