युवा वर्ग देश का भविष्य होने के साथ-साथ हमारे देश के विकास का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। सरकार का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा देश के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें। न कि केवल उसका एक हिस्सा बनकर रह जाएँ। बिहार राज्य में युवाओं को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के द्वारा इंटर पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सरकार युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए देने जा रही है। आइये जानते है इससे जुड़ी बातें।
मुख्यमंत्री युवा व महिला उद्यमी योजना की शुरुआत।
बिहार में मुख्यमंत्री युवा व महिला उद्यमी योजना के तहत युवाओं को बिजनेस के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन 50 फीसद अनुदान के साथ मिलेगा। इसका लाभ बिहार में रहने वाले हर वर्ग और जाति के लोग उठा सकते हैं। अभी इस योजना के तहत मुजफ्फरपुर के चार सौ युवा लाभान्वित होंगे। वे खुद का उद्योग-धंधा शुरू कर सकेंगे। इसके लिए उद्योग विभाग ने जिले के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है। नई योजना के तहत सामान्य वर्ग के दो सौ युवाओं व दो सौ महिलाओं को उद्योग-धंधे के लिए दस-दस लाख रुपये आवंटित किए जाएंगे। इसमें पांच लाख रुपये अनुदान के रूप में दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: मित्रों! अब हफ्ते में 2 नहीं 3 दिन आराम करो। नए श्रम कानून में हफ्ते में 3 दिन छुट्टी का है प्रावधान।
किस्तों में राशि की वसूली।
योजना के तहत मिलने वाले 10 लाख के लोन में केवल पांच लाख रुपए ही चुकाने होंगे। और तो और महिलाओं को इस लोन के लिए कोई ब्याज भी नहीं देना होगा। अन्य को भी केवल एक फीसद ब्याज देना होगा। यह लोन चुकाने के लिए सात साल तक का समय मिल सकता है। राशि किस्तों में वसूली की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया।
आवेदन के लिए दिए गए लिंक udyamiuser.bihar.gov.in को ओपन करते ही आपके सामने सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने का पेज आएगा। इस पेज पर आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर और आधार नंबर जैसी जानकारियां देनी होंगी। यह ध्यान रखें कि आधार कार्ड में वहीं नाम और मोबाइल नंबर दर्ज रहे, जो आप आवेदन में दे रहे हैं। एक मोबाइल और आधार नंबर से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आधार से लिंक आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के जरिये पूरी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आप लॉग इन कर सकेंगे और इसके बाद आपको आवेदन करने का विकल्प सामने आएगा।

यह भी पढ़ें: मित्रों! अब हफ्ते में 2 नहीं 3 दिन आराम करो। नए श्रम कानून में हफ्ते में 3 दिन छुट्टी का है प्रावधान।
उपयोगकर्ता पुस्तिका का भी लिंक जारी किया गया
आपको इस लिंक udyamiuser.bihar.gov.in के तहत पूरी जानकारी मिलेगी। आप इस सरकार द्वारा जारी किए गए पुस्तिका को पढ़ें और इस योजना का लाभ उठाएं।