23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

सिमुलतला आवासीय विद्यालय, बिहार में कक्षा 6वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

लोग कहते हैं कि बच्चा पढ़ने वाला हो तो वह बेहतर स्कूल में पढ़ कर और बेहतर बन सकता है। सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School) बिहार के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक है। बिहार (Bihar) का हर कोई बच्चा यहां पढ़ने की चाह रखता है। यहां पढ़ने वाले बच्चे अक्सर टॉप (Top) करते हैं। आपको बता दें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए जाने सिमुलतला में नामांकन की क्या प्रक्रिया है।

सिमुलतला के बच्चे करते हैं टॉप

बिहार (Bihar) के सबसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक सिमुलतला आवासीय विद्यालय (Simultala Residential School) भी है। यहां बिहार का हर बच्चा पढ़ाना चाहता है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि यह आवासीय विद्यालय जमुई (Jamui) जिले के सिमुलतला में स्थित है। यहां गरीब बच्चों को मुफ्त में ही पढ़ाई होती है। यहां पढ़ने वाला अधिकार बच्चा बिहार बोर्ड टॉपर बनता है। वर्ष 2015 में बिहार बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 में शामिल 30 छात्रों में से 30 छात्र सिमुलतला विद्यालय के ही थे।

Internet

ऑनलाइन किया जाएगा आवेदन

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा शुरू कर दी गई है। सत्र 2023-24 से छठीं कक्षा में नामांकन हेतु बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन (Online) आवेदन की तिथि जारी कर दिया है। विद्यालय में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन secondary.biharboardonline.com पर 15 जुलाई से 4 अगस्त तक की जाएगी।

120 सीटों पर होगा नामांकन

इस विद्यालय में छठी कक्षा में 120 सीटों में से 60 सीटों पर छात्रों का एवं 60 सीटों पर छात्राओं का नामांकन होगा। बिहार बोर्ड के अनुसार इन सीटों पर आवेदन करने के लिए 1 अप्रैल 2023 से न्यूनतम आयु 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए। इस उम्र सीमा में आने वाले बच्चे ही आवेदन कर पाएंगे।

Internet

यह भी पढ़ें: राज मिस्त्री की बेटी को मिली 2.30 करोड़ की स्कॉलरशिप, जानिए मुस्कान अंसारी की पूरी कहानी

दो चरणों में आयोजित होगा प्रवेश परीक्षा

इस आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। 20 अक्टूबर को प्रारंभिक परीक्षा होगी जिसमें चयनित छात्र 22 दिसंबर को आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाएगा।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग तथा पिछड़ा वर्ग के लिए यह शुल्क 200 रुपए रखी गई है और अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए यह शुल्क 50 रुपए ही होंगी। अगर आप भी अपने बच्चे का नामांकन इस विद्यालय में करवाना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को अपनाकर नामांकन करवा सकते हैं।

Internet

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -