23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

ऑनलाइन अपना राशन कार्ड कैसे चेक करें जाने तरीका

राशन कार्ड (Ration card) लिस्ट में अपना नाम देखना अब हो गया आसान। वेरिफिकेशन (verification) करने के बाद खाद्य विभाग ने नए राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में जिसका नाम है सिर्फ उसे ही राशन दुकान से लेने की पात्रता होती है। अगर आप भी लिस्ट में अपना नाम चेक (Check) करना चाहते हैं तो घर बैठे ऑनलाइन (online) के माध्यम से इस प्रकार चेक कर सकते हैं। इसके लिए खाद विभाग ने ऑफिसियल वेबसाइट (official website) लॉन्च किया है। इसके माध्यम से आप राशन कार्ड के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं आइए स्टेप बाय स्टेप (Step by step) तरीके देखें…..

स्टेप-1

राशन कार्ड वेबसाइट को खोलें इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स (Google search box) पर nfsa.gov.in टाइप कर सर्च करें और डायरेक्ट लिंक को चुने। इस लिंक के माध्यम से आप डायरेक्ट खाद विभाग की वेबसाइट में जाकर चेक कर सकते हैं।

स्टेप-2

राशन कार्ड वेबसाइट ओपन (open) होने के बाद आपको इस स्क्रीन पर कई प्रकार के सर्विस का विकल्प दिखाई देगा। किसका-किसका राशन कार्ड आया है इसे देखने के लिए यहां मैन्यू में राशन कार्ड्स विकल्प को चुनें इसके बाद राशन कार्ड डिटेल्स ऑन स्टेट पोर्टल्स (ration card details on state portal) विकल्प को सेलेक्ट कीजिए।

स्टेप-3

तीसरे स्टेप में सभी राज्यों के नाम स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसमें से आपको अपने राज्य का नाम खोज कर उसे सिलेक्ट कीजिए। जैसे स्क्रीनशॉट (screenshot) पर जिस प्रकार दिखाया गया है।

स्टेप-4

राज्य को चुनने के बाद जिला का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। जिसमें से आप अपने जिले का नाम चुन कर उसे सिलेक्ट कर ले।

स्टेप-5

जिले के नाम को सिलेक्ट करने के बाद सभी ब्लॉक (blok) की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमें से आपको अपने ब्लॉक का नाम खोज कर उसे भी सिलेक्ट कर लेना है।

स्टेप-6

ब्लॉक का नाम सिलेक्ट करने के बाद सभी ग्राम पंचायत (gram Panchayat) की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी। जिसमें आपको अपने पंचायत का नाम खोज कर उसे सिलेक्ट करना है।

स्टेप-7

यह सब प्रक्रिया करने के बाद उस पंचायत में संचालित राशन दुकान का नाम एवं राशन कार्ड का प्रकार दिखाई देगा। यहां जिस राशन का नाम देखना है उसे सिलेक्ट करें।

स्टेप-8

किसका-किसका राशन कार्ड आया है देखें। आप जैसे ही राशन कार्ड सिलेक्ट करेंगे स्क्रीन पर सभी राशन कार्ड हितग्राहियों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी। जिसमें राशन कार्ड संख्या, धारक का नाम, पिता/पति का नाम, यूनिट संख्या आदि विवरण दिया रहेगा। इसमें आप देख सकते हैं कि किसका-किसका राशन कार्ड आया है।

उदाहरण में समझे

उदाहरण के लिए एक राज्य का नाम दिया गया है ठीक इसी प्रकार से आप अन्य सभी राज्यों का चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एक ही घर में 8 पत्नियों के साथ खुशी से रहता है यह शख्स, नहीं होती कभी आपस में लड़ाई

राज्य को खोज कर लिंक को चुने

नीचे टेबल में राज्य का नाम एवं किसका-किसका राशन कार्ड आया है यह देखने के लिए लिंक दिया गया है। इस टेबल में अपने राज्य का नाम खोज कर दिए गए लिंक को चुने।

ज्यादा से ज्यादा शेयर करें

ऑनलाइन (online) के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप यह देख सकते हैं कि राशन कार्ड किसका-किसका आया है। यह सभी लोगों के लिए जानना बेहद जरूरी है। इसीलिए इस खबर को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Shubham Jha
Shubham Jha
शुभम झा (Shubham Jha)एक पत्रकार (Journalist) हैं। भारत में पत्रकारिता के क्षेत्र में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह चाहते हैं कि पत्रकारिता स्वच्छ और निष्पक्ष रूप से किया जाए। शुभम ने पटना विश्वविद्यालय (Patna University) से पढ़ाई की है। वह अपने लेखनी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -