23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

बत्ती गुल होने के बाद घंटों जलते रहेंगे ये LED Bulb, अब घर में नही होगा अंधेरा, जानिए कीमत

बिजली की समस्या आज भी देश में एक बहुत बड़ी समस्या है। बिजली की आवश्यकता हर घर में होती है। कई बार लाइट नहीं रहने पर हमें तरह-तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इन सारी परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि अब बिजली नहीं रहने पर घर में अंधेरा नहीं होगा, लाइट जलती रहेगी। आज हम आपको कुछ ऐसे एलईडी बल्ब के बारे में बताएंगे जो लाइट नहीं रहने पर भी आपके घर में अंधेरा नहीं होने देगा। आइये जानते हैं इस बल्ब के बारे में।

बिजली की समस्या से छुटकारा

आज हम आपको बेहद किफायती रेंज में रिचार्जेबल एलइडी बल्ब (LED BULB) के बारे में बताएंगे जो बिजली न रहने पर भी आपके घर में रौशनी बनाए रखेगा। यह बल्ब लाइट चले जाने पर भी 4 से 5 घंटे तक जलता रहेगा। इस ख़ास बल्ब को इनवर्टर एलईडी बल्ब (Inverter LED Bulb) भी कहा जाता है। इस बल्ब में रिचार्जेबल बैटरी लगी होती है जो खुद बिजली रहने पर चार्ज हो जाती है और बिजली चले जाने पर घर को रौशन करती है।

कीमत है काफी कम

बल्ब के कीमत की अगर बात करें तो इस बल्ब की कीमत (Bulb Price) भी अधिक नहीं है जिसके वजह से किसी भी वर्ग के लोग इस खास बल्ब को खरीदने में सक्षम है। कम रुपये देकर आप इसे आसानी से अपने घर ला सकते हैं।

विप्रो गार्नेट इमरजेंसी एलईडी बल्ब

कई सारी कंपनी ने इस बल्ब को लॉन्च किया है उन्हीं में से एक कंपनी विप्रो गार्नेट इमरजेंसी एलईडी बल्ब (Wipro Garnet Emergency LED Bulb) भी है। यह बल्ब 9W ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इस रिचार्जेबल इनवर्टर एलइडी बल्ब में आपको 2200mAh की इनबिल्ट बैटरी मिलती है। यह बल्ब 8 से 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और 4 घंटे का बैकअप प्रदान करता है। यह 12 ओवर चार्जिंग और प्रोटेक्शन के साथ भी मार्केट में मौजूद हैं। यह बल्ब 100% बैटरी पर 50% आउटपुट देता है। इस इमरजेंसी एलईडी बल्ब की कीमत 2 बल्ब के साथ पैक में 799 रुपए रखा गया है। साथ ही 1 साल की वारंटी भी इस बल्ब के साथ दिया जाता है।

Internet

फिलिप्स रिचार्जेबल बल्ब

फिलिप्स का रिचार्जेबल बल्ब (Philips Rechargeable Bulb) बिजली चले जाने पर घर को रोशन करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस बल्ब की सबसे खास बात यह है कि यह 9 से 12W के विकल्प में भी मौजूद है। यह ठंडी एवं चमकदार रौशनी प्रदान करता है। इस बल्ब की बैटरी पावर की क्षमता 2200 mAh की है। यह बल्ब चार्ज होने में 8 से 10 घंटे लेता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 4 घंटे तक बैकअप देता है। इस बल्ब के साथ 1 साल की वारंटी भी दिया जाता है। अमेजॉन एवं अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर इस 12 W की इमरजेंसी एलईडी बल्ब की कीमत 579 रुपए रखा गया है।

Internet

हेलोनिक्स प्राइम रिचार्जेबल एलईडी बल्ब

यह हेलोनिक्स प्राइम रिचार्जेबल एलईडी बल्ब (Halonix Prime Rechargeable LED Bulb) 12 W के पावर के साथ उपलब्ध है। यह चमकदार एवं ठंडी रौशनी प्रदान करता है। यह बल्ब 2600 mAh इनबिल्ट बैट्री मिलती है। इस बल्ब की सबसे ख़ास बात यह है कि यह बल्ब चार्ज होने में 4 घंटे का ही समय लेता है एवं एक बार फुल चार्ज हो जाने पर लगातार 4 घंटे तक बैकअप देता है। इस हेलोनिक्स प्राइम रिचार्जेबल एलइडी बल्ब की कीमत अमेजॉन (Amazon) एवं अन्य ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर 579 रुपए रखा गया है साथ ही इस बल्ब के साथ 1 साल का वारंटी भी दिया जाता है।

Internet

यह भी पढ़ें: नेपाल सरकार ने पानीपूरी पर लगाया बैन, भारत के लिए भी खतरे की घंटी, जानें क्या है वजह

Disclaimer: इस प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में हम किसी भी तरह की पुष्टि नही देते हैं। इस आर्टिकल को वैदिक ज्ञान पर लिखने का केवल एक उद्देश्य है कि हम अपने पाठकों के साथ इस जानकारी को साझा कर सकें। खरीदने के पहले आप अपनी तरफ से जरूर जांच लें।

अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -