28.1 C
New Delhi
Sunday, April 2, 2023

अब पोस्ट-ऑफिस जाकर आसानी से बनवायें पासपोर्ट, क्लिक कर पढ़ें पूरा तरीका

कुछ चुनिंदा देशों को छोड़कर बाकी के देशों में जाने के लिए हमारे पास पासपोर्ट का होना आवश्यक है। लेकिन जिन्होंने पासपोर्ट बनवाया है, उन्हें पता है कि पासपोर्ट के लिए कितने पापड़ बेलने पड़ते हैं। कभी डॉक्यूमेंट में कोई कमी, तो कभी पुलिस वेरिफिकेशन का चक्कर। लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। अब पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको बाहर जाने की आवश्यकत नहीं होगी।

जैसा कि आप जानते हैं कि देश के लगभग सभी प्रमुख भागों में मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (एमइए) पासपोर्ट सेवा सेंटर्स के माध्यम से पासपोर्ट सर्विस का संचालन करता है। लेकिन अब सरकार के द्वारा किये गए नए उपाय के तहत आप अपने पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर (सीएसएस) काउंटर पर जाकर भी पासपोर्ट बनवा सकते है। वैसे इंडिया पोस्ट के मुताबिक यह सुविधा सभी पोस्ट ऑफिस में लागू नहीं किया गया है। यह सर्विस अभी चुनिंदा पोस्ट-ऑफिस में ही उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: क्लिक करके जानिये किस-किस ने ले रखा है आपके आधार कार्ड पर सिम

वैसे आपको यह भी बता दें कि इंडिया पोस्ट ने हाल ही में पेंशनभोगियों और अन्य उम्रदराज नागरिको के लिए लाइफ सर्टिफिकेट सर्विस एवं इनकम टैक्स रिटर्न सर्विस देने की पहल की है।

इंडिया पोस्ट की बेवसाइट के माध्यम से पासपोर्ट से संबंधित दिए गए जानकारी के अनुसार पासपोर्ट सेवा केन्द्र पोस्ट ऑफिस का ही एक आर्म है जिसमें पासपोर्ट अप्लाई से संबंधित सेवाएं दी जाती है। इसके अतिरिक्त केंद्रों पर पासपोर्ट को इशू एवं रि-इशू करने की भी सेवाएं भी दी जाती हैं।

बात यदि प्रोसीजर की करें तो व्यक्ति को पासपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन सबमिट के बाद एप्लिकेशन प्रिंटआउट, रसीद एवं ख़ास दस्तावेज को लेकर स्वयं उपस्थित होना होता है।

यह भी पढ़ें: सरकार ने लॉन्च किया ‘नीला आधार कार्ड’, जानिए किसको बनाना है ज़रूरी

अब पासपोर्ट बनवाने वाले व्यक्ति अपने नजदीक के पोस्टऑफिस के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एप्लीकेशन का प्रिंटआउट, रसीद एवं अन्य महत्पूर्ण डॉक्यूमेंट को लेकर प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। क’रोना महा’मारी के कारण पासपोर्ट आवेदकों को क’रोना नियमो का पालन भी करना होगा। आवेदक को मस्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपनी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस जानकारी को शेयर जरूर करें।

Sunidhi Kashyap
Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -