बिजली की जरूरत हर घर में होती है। कई घरों में बिजली बिल भी बहुत लगता है। गर्मी के मौसम में बिजली की आवश्यकता लोगों को सबसे ज्यादा महसूस होती है। इस मौसम में लगातार पंखा चलता ही रहता है जिसके वजह से बिजली बिल अधिक आता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिसे करके आप हर महीने बिजली बिल में 3 हजार रूपए तक की बचत कर सकेंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में।
इन्वर्टर AC का उपयोग
गर्मी के मौसम में बिना पंखा (Fan) के 1 मिनट भी रहने पर इंसान की हालत उबले अंडे की तरह हो जाती है इसीलिए गर्मी के मौसम में पंखा लगातार चलता ही रहता है जिसके वजह से बिजली बिल अधिक आता है। बहुत से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए घर में ऐसी (AC) लगा लेते हैं जिसके बाद उनका बिजली बिल और अधिक बढ़ जाता है। इन दिनों मार्केट (Market) में इनवर्टर एसी आ गया है। आप इनवर्टर AC का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल कम आएगा।

पुराना ऐसी नहीं देता ठंडा हवा
अगर आपके घर में कोई पुराना नॉन इनवर्टर एसी (Non-Inverter AC) लगा हुआ है तो आप इसे बदल कर नया AC लगा सकते हैं। इसके साथ ही 45 स्टार रेटिंग ऐसी लेना ना भूले क्योंकि इस एसी से आप अपने बिजली बिल में 3 हजार रूपए तक की बचत कर सकते हैं। कई बार AC पुराना हो जाने से यह ठंडी हवा नहीं देती है और बिजली बिल भी अधिक आता है इसीलिए AC को हमेशा समय-समय पर सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए। इससे बिजली बिल कम आता है।

गीजर से बढ़ता है बिजली बिल
दूसरे नंबर पर घर में सबसे अधिक बिजली खर्च करने वाली गीजर होती है। बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि गर्मी के मौसम में गीजर की क्या आवश्यकता है लेकिन गर्मी हो या ठंडी इन दोनों मौसम में ही अधिक बिजली की खपत होती है जिसके वजह से बिजली बिल अधिक आता है। ठंडी के मौसम में लोग गीजर का अधिक इस्तेमाल करते हैं जिसके वजह से बिजली बिल अधिक आता है।

यह भी पढ़ें: तीन-तीन गर्लफ्रैंड के शौक पूरा करने के लिए आशिक बन गया चोर, अब पुलिस ने पकड़ा
समय-समय पर गीजर की सर्विसिंग
गीजर से बिजली बिल कम करने के लिए आप गीजर का बदलाव भी कर सकते हैं या समय-समय पर इसकी भी सर्विसिंग कराते रहना चाहिए। बहुत से लोग घर में गैस गीजर का भी उपयोग करते हैं। यह भी काफी अच्छा होता है। गैस गीजर भी बहुत ही आसानी से पानी को गर्म कर देता है और यह रूम को भी गर्म रखता है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।