23.1 C
New Delhi
Wednesday, May 31, 2023

अब पटना जंक्शन पर मिलेगी ‘मैजिक टी’, चाय पीजिये और कप को भी खा जाइये, जानिए कितना है दाम

अक्सर लोग रेलवे जंक्शन पर ट्रेन का इंतजार करते हैं या ट्रेन से उतरने के बाद चाय-नाश्ता करना पसंद करते हैं लेकिन बड़े-बड़े महानगरों की जंक्शन की तरह पटना जंक्शन पर लोगों के लिए “मैजिक टी” की व्यवस्था शुरू होने वाली है

आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से शुरू होने वाली है

मैजिक टी (Magic tea) का अर्थ यह हुआ कि चाय पीने के बाद आपको कप फेकना नहीं होगा बल्कि आप उस कप को खा भी सकेंगे। बेंगलुरु (Bengaluru) और मुंबई (Mumbai) सहित अन्य कई महानगरों के बड़े-बड़े जंक्शनो पर लोग इस मैजिक टी का आनंद ले रहे हैं। इस प्रकार की व्यवस्था साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए की गई है।

यह भी पढ़ें: इस महीने से शुरू हो सकता है सभी पुरानी ट्रेनों का परिचालन, ट्रेन नम्बर के आगे से हटेगा जीरो भी

अब प्लेटफार्म पर गंदगी जमा नहीं होगी

चाय पीने के बाद लोग उसके कप को जहां-तहां फेंक देते थे इससे प्लेटफार्म पर गंदगी जमा हो जाती थी लेकिन अब बिहार के दानापुर स्टेशन (Danapur Station) पर आईआरसीटीसी (IRCTC) की दुकान फूड-ट्रक में मैजिक टी की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है। मैजिक टी की कीमत 25 रुपये रखी गई है यानी कि 15 रुपये की चाय और 10 रुपये की बिस्किट वाली कप यहां 25 रुपये में मिलेगी। यह देखने में भी मिट्टी के कुल्हड़ वाली कप की तरह ही है। अब लोग चाय के साथ बिस्किट का भी आनंद ले सकेंगे और प्लेटफार्म भी साफ रहेगा।

Medha Pragati
Medha Pragati
मेधा बिहार की रहने वाली हैं। वो अपनी लेखनी के दम पर समाज में सकारात्मकता का माहौल बनाना चाहती हैं। उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार करती है।

Related Articles

Stay Connected

95,301FansLike
- Advertisement -