बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। सांसद नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबरें जब से आई थी तब से ही वह सुर्खियों में आ गई थी।
अब नुसरत एक बेटे की माँ बन गई हैं। माँ बनने के बाद पहली बार नुसरत जहां को देखा गया है। दरअसल, नुसरत कोलकाता में एक नए सैलून के शुभारंभ के मौके पर गई थी जहाँ उन्हें देखा गया। जब उनसे उनके ‘बेटर हाफ’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई उत्तर नही दिया।
नुसरत ने सवालों के जबाब नही दिए
जब सांसद नुसरत जहां के प्रेग्नेंट होने की खबरें आई थी तो उनके पति निखिल जैन ने कह दिया कि नुसरत उनके साथ पिछले छह महीने से नहीं हैं अगर नुसरत प्रेग्नेंट भी हैं तो बच्चा उनका नहीं है। तभी से ही नुसरत सुर्खियों में आ गईं थी। सैलून के ओपनिंग इवेंट में नुसरत जहां से उनके ‘बेटर हाफ’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

यश के साथ खुश है नुसरत
नुसरत ने कहा कि उनके बच्चे के पिता को इस बात का पता है और वह यश के साथ पेरेंटहुड एंजॉय कर रही हैं। नुसरत जहां जबसे बच्चे की मां बनी तब से ही फैंस उनके पति के बारे में जानना चाह रहे हैं। लेकिन अभी तक नुसरत ने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है। अब नुसरत पर यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर नुसरत इन सवालों के जबाब देने से बच क्यों रही हैं। नुसरत ने यह भी कहा है कि वह यश के साथ खुश हैं।

यह भी पढ़ें: मीडिया पर मानहानि का केस करने वाली शिल्पा शेट्टी को कोर्ट ने दिया झटका, कहा- ‘मीडिया को नहीं रोक सकते’
नुसरत ने अपनी शादी को बताया था अमान्य
साल 2020 में खबर मिली थी कि नुसरत और उनके पति निखिल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिसके बाद नुसरत ने अपने पति पर कई तरह के आरोप लगाते हुए अपनी शादी को अमान्य बताया था। वहीं नुसरत के पति निखिल ने भी इस मामले में कई बड़े खुलासे किए थे। बाद में नुसरत और बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने वाले अभिनेता यश दासगुप्ता की नज़दीकियों की चर्चा होने लगी थी।

निखिल ने कही थी साथ नही रहने की बात
नुसरत के गर्भवती होने के बाद निखिल ने बयान दिया था कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। वह लंबे अर्से से नुसरत के संपर्क में नहीं हैं। उनका कहना था की वह बीते साल नवंबर से ही नुसरत से अलग रह रहे हैं। वही नुसरत की दलील थी की विवाह क़ानूनी वैध और टिकाऊ नहीं था, इसलिए तलाक़ का कोई सवाल ही नहीं है। नुसरत के अनुसार उन दोनों का अलगाव बहुत पहले हो गया था।

बेटे के बारे में बताया नुसरत ने
नुसरत ने कहा कि मातृत्व एक बहुत महान अनुभूति है। यह नई जिंदगी है, एक नई शुरुआत जैसा महसूस होता है। उन्होंने ये भी बताया कि बेटे का नाम ईशान है। नुसरत जहां 26 अगस्त को हॉस्पिटल में भर्ती हुई थीं और 2 दिन बाद उन्होंने 28 अगस्त को एक बेटे को जन्म दिया था। उनके बेटे के जन्म के समय नुसरत के बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता उनके साथ मौजूद रहे थे।
अब देखने वाली बात होगी कि नुसरत अपने बेटे को उसके पिता का नाम क्या देती हैं।